तरुण तेजपाल के बाद अब एक अन्य संपादक पर पूर्व महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत के बाद आरोपी निजी टेलीविजन चैनल के संपादक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के अनुसार संपादक को उसके आवास से लगभग एक बजे रात में गिरफ्तार किया गया. इस बीच, न्यूज चैनल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पूर्व कर्मचारी ने संपादक के खिलाफ झूठी शिकायत की है.
बयान में कहा गया है कि जब महिला को संगठन से हटा दिया गया तब उसने शिकायत की, जबकि पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले शिकायत की प्रमाणिकता की जांच नहीं की.
गौरतलब है कि बीते दिनों न्यूज मैगजीन 'तहलका' के पूर्व संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल पर भी उनकी एक सहकर्मी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. महिला पत्रकार के यौन उत्पीड़न की बात स्वीकार करते हुए तेजपाल ने खुद को पत्रिका से छह महीने के लिए अलग कर लिया. पीडि़ता के अनुसार तहलका के गोवा में होने वाले सालाना इवेंट थिंक फेस्ट के दौरान तरुण ने उसके साथ दो बार यौन उत्पीड़न किया था. तेजपाल इस वक्त गोवा पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है.