दिल्ली सरकार ने नर्सरी के लिए अधिकतम आयु सीमा के साथ फिलहाल कोई बदलाव ना करने का फैसला किया है.
एडवाइजरी कमेटी कि बैठक में नर्सरी और क्लास वन के लिए बच्चों की अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा में बदलाव की बात कही गयी थी. लेकिन सरकार इस पर फैसला करने के लिए समिति बनाने की बात कर रही है.
फिलहाल नर्सरी में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु सीमा तीन साल और क्लास वन में एडमिशन के लिए पांच साल की है. हालांकि स्कूल फिलहाल इसे बढ़ाने के लिए स्वतंत्र हैं. किरण वालिया की मौजूदगी में हुई इस अहम बैठक में न्यूनतम और अधिकतम आयुसीमा में बदलाव के लिए फैसला होना था लेकिन बैठक पूरी तरह बेनतीजा साबित हुई.