scorecardresearch
 

ज्योतिषी के दर पर स्मृति ईरानी: राष्ट्रपति बनने की हुई भविष्यवाणी, मीडिया पर झल्लाईं

डिग्री और संस्कृत विवाद से स्मृति ईरानी का पिंड छूटा भी नहीं था कि उन्होंने आलोचकों को एक और मौका दे दिया. एक ज्योतिषी को हाथ दिखाकर देश की मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी विवादों में आ गई हैं.

Advertisement
X
Smriti Irani
Smriti Irani

डिग्री और संस्कृत विवाद से स्मृति ईरानी का पिंड छूटा भी नहीं था कि उन्होंने आलोचकों को एक और मौका दे दिया है. एक ज्योतिषी को हाथ दिखाकर देश की मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी विवादों में आ गई हैं.

Advertisement

स्मृति रविवार रात राजस्थान के भीलवाड़ा में ज्योतिषी नाथूलाल व्यास के पास पहुंचीं और अपना भविष्य पूछा. सोशल मीडिया पर कई लोग उनके इस रवैये को 'अवैज्ञानिक' बताकर आलोचना कर रहे हैं. फेसबुक और ट्विटर पर कई लोगों ने लिखा है कि वैज्ञानिकता को बढ़ावा देने के बजाय देश की शिक्षा मंत्री अंधविश्वासी कर्मकांडों में उलझी हैं. मामले पर सफाई देते हुए स्मृति ईरानी ने सिर्फ इतना कहा कि उनके पास अपनी जन्मपत्री तक नहीं है.

मामले पर सफाई देते हुए उन्होंने बेतुका बयान दे डाला. उन्होंने कहा, 'मैं व्यक्तिगत जीवन में क्या कर रही हूं, इससे आपकी टीआरपी बढ़ती है और आपको मुनाफा होता है तो ठीक है. लेकिन अगर मेरे राजनीतिक जीवन पर मेरे व्यक्तिगत काम का असर नहीं पड़ रहा तो मुझे नहीं लगता कि आप लोगों को ऐसा कुछ दिखाने से फायदा होगा.'

Advertisement

GDP बढ़ाने को ईरानी का नायाब फंडा

गौरतलब है कि रविवार को केंद्रीय मंत्री पति जुबिन के साथ ज्योतिषी नाथूलाल व्यास के पास पहुंचीं. वह करीब चार घंटे यहां रुकीं और अपने भविष्य के बारे में सवाल किए. व्यास ने स्मृति ईरानी को बताया कि आने वाले समय में उनके और ऊंची कुर्सी पर जाने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक ज्योतिषी ने स्मृति को यह भी बताया कि वह तीन-चार साल में देश की सबसे युवा राष्ट्रपति बनने का गौरव भी पा सकती हैं. सूत्रों की मानें तो व्यास ने स्मृति को महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने के लिए भी कहा है.

मामले पर अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि ज्योतिष एक प्राचीन विज्ञान है और यह स्मृति ईरानी का निजी मामला है. वहीं उमा भारती ने मुस्कुराते हुए सिर्फ इतना कहा, 'मैं इस पर इतना ही कहूंगी की मैं कुछ नहीं कहूंगी.' हालांकि विपक्षी पार्टियों की ओर से आलोचना के स्वर जरूर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा, 'मैं उनको बधाई दूंगा. इतना कहना चाहूंगा कि देश की शिक्षा मंत्री को विज्ञान पर भरोसा करना चाहिए न कि अंधविश्वास पर.' वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि वह खुद ज्योतिष पर यकीन नहीं रखतीं, लेकिन वह किसी की निजी चीजों पर टिप्पणी नहीं करेंगी.

Advertisement

वह इससे पहले भी दो बार नाथूलाल व्यास के यहां आ चुकी हैं. व्यास ने पहले भी उनके प्रमोशन की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई. स्मृति ईरानी का ज्योतिषी के पास जाना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दिल्ली में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर उनका नाम खबरों में है .

गौरतलब है कि नाथूलाल व्यास ही वह ज्योतिषी हैं जिनके पास पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल जाया करती थीं. व्यास की भविष्यवाणी के बाद ही पाटिल राष्ट्रपति बनी थीं. ज्योतिषी व्यास किसी सवाल के जवाब में बोलते नहीं हैं, चॉक से स्लेट पर लिखकर जवाब देते हैं.

Advertisement
Advertisement