scorecardresearch
 

सुशील शिंदे ने फिर दिलाया भरोसा, 'दाऊद को जल्द भारत लाएंगे'

भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं. ऐसा कहना है केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का. इसके लिए अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई से मदद भी ली जा रही है.

Advertisement
X
पकड़ा जाएगा दाऊद इब्राहिम?
पकड़ा जाएगा दाऊद इब्राहिम?

भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं. ऐसा कहना है केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का. इसके लिए अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई से मदद भी ली जा रही है. हो सकता है कि आने वाले समय में एक ज्वाइंट ऑपरेशन के जरिए उसे पकड़ने की कोशिश की जाए.

Advertisement

सुशील कुमार शिंदे ने गुरुवार को कहा, 'दाऊद इब्राहिम को गिरफ्तार करने के लिए भारत सरकार अमेरिका के एफबीआई के संपर्क में है. मैंने खुद एफबीआई के अधिकारियों के बात की है.उन्होंने हमें मदद का भरोसा दिया था. हमने एफबीआई को दाऊद के ठिकानों की जानकारी दे दी है.'

अब सवाल यह उठता है कि जब दाऊद जैसे आतंकी को गिरफ्तार करने के लिए भारत सरकार इतनी गंभीर है तो इस प्लान का खुलासा सार्वजनिक मंच पर क्यों किया जा रहा है.
आपको बता दें कि दाऊद इब्राहिम को 1993 मुंबई ब्लास्ट का मास्टरमाइंड था. वो फिलहाल पाकिस्तान में रह रहा है, जिसके सबूत भारत के पास हैं. हालांकि पड़ोसी मुल्क अब तक इस बात से इनकार करता रहा है.

Advertisement
Advertisement