हैदराबाद के अंग्रेजी और विदेशी भाषा यूनिवर्सिटी (ईएफएलयू) की एक छात्रा से उसके दो सहपाठियों के कथित रूप से गैंगरेप की घटना सामने आई है.
उस्मानिया यूनिवर्सिटी थाने के इंस्पेक्टर वी. अशोक रेड्डी ने बताया कि कथित घटना 31 अक्टूबर की रात की है. पीड़िता ने रविवार सुबह शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने विस्तार से जानकारी नहीं दी कि आरोपियों को हिरासत में लिया गया है या नहीं.
स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक पीड़िता को कथित रूप से नशीली दवा दी गई और फिर उससे दुष्कर्म किया गया. अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है और इस वक्त ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती.
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 (जी) और 341 के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि पीड़िता को डॉक्टरी जांच के लिए भेज दिया गया है.
- इनपुट भाषा से