अमेरिका ने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों की मांगों को पूरा करने के संबंध में मिस्र सरकार द्वारा पर्याप्त कदम नहीं उठाए जाने पर पूरी तरह असंतोष जताया है. अमेरिका ने साथ ही चेतावनी दी है कि मुबारक प्रशासन यदि कुछ ठोस कदम नहीं उठाता है तो विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला और बढ़ेगा. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव राबर्ट गिब्स ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह स्पष्ट है कि मिस्र सरकार को अपने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए वास्तव में कुछ ठोस कदम उठाने होंगे.’ गिब्स ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि जब तक सरकार अपने लोगों की उन इच्छाओं को पूरा नहीं करती है जिसकी उम्मीद वे सरकार से लगाते हैं, तब तक हमें काहिरा में यही नजारा देखने को मिलता रहेगा, जो मिल रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि सरकार ने वे आवश्यक कदम नहीं उठाए हैं जो मिस्र की जनता देखना चाहती है. इसीलिए अधिक से अधिक लोग अपने शिकायतें दर्ज कराने के लिए आगे आ रहे हैं.’