scorecardresearch
 

नागरिक अधिकारों का सम्‍मान करे मिस्र: यूएस

मिस्र में लगातार हो रही हिंसा को लेकर चिंता जताते हुए व्हाइट हाउस ने वहां के सुरक्षा बलों से अपनी जनता के सार्वभौमिक अधिकारों का सम्मान और उनकी रक्षा करने को कहा था.

Advertisement
X
मिस्र
मिस्र

मिस्र में लगातार हो रही हिंसा को लेकर चिंता जताते हुए व्हाइट हाउस ने वहां के सुरक्षा बलों से अपनी जनता के सार्वभौमिक अधिकारों का सम्मान और उनकी रक्षा करने को कहा था.

Advertisement

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कॉर्नी ने संवाददाताओं से कहा ‘मिस्र में हिंसा को लेकर हम बहुत चिंतित हैं. हम फिर से दोहराते हैं कि मिस्र के सुरक्षा बलों को अपने सभी नागरिकों के, शांतिपूर्ण अभिव्यक्ति और एकत्र होने से लेकर हर तरह के सार्वभौमिक अधिकारों का सम्मान और उनकी रक्षा करना चाहिए.’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा ‘मिस्र के प्रशासन को चाहिए कि जो लोग सुरक्षा मानकों का उल्लंघन कर रहे हैं उन्हें उसके लिए जवाबदेह ठहराया जाए, चाहे वह सुरक्षा बल ही क्यों न हों.’ कॉर्नी ने कहा कि अमेरिका मिस्र में लोकतंत्र के लिए सत्ता हस्तांतरण को समर्थन जारी रखेगा.

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने भी कहा कि अमेरिका चाहता है कि मिस्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों के प्रति पूरी तरह संयंम बरते. उन्होंने कहा कि जो लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना चाहते हैं, उन्हें ऐसा करने दिया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement