देशभर में आज ईद का पवित्र त्योहार मनाया जा रहा है. ईद पहले शुक्रवार के दिन मनाई जानी थी लेकिन शुक्रवार को चांद का दीदार नहीं होने के चलते यह शनिवार को मनाई जा रही है. नया चांद शुक्रवार शाम लगभग 7.35 बजे दिखाई दिया था.
जामा मस्जिद के शाही इमाम, इमाम बुखारी ने शुक्रवार शाम को इसकी घोषणा की थी. उन्होंने बताया था कि रमजान के अंत में मनाया जाने वाला पवित्र त्योहार ईद-उल-फितर भारत में शनिवार को मनाया जाएगा. बुखारी ने कहा था कि नया चांद शुक्रवार शाम लगभग 7.35 बजे दिख गया है. साथ ही उन्होंने सभी देशवासियों को ईद की बधाई भी दी थी.
BJP नेता शहनवाज ने दी ईद की पार्टी
बीजेपी के नेता शहनवाज हुसैन ने दिल्ली स्थित अपने घर ईद की पार्टी रखी जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अपनी बेटी के प्रतिभा आडवाणी के साथ पहुंचे. इसके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुरली मनोहर जोशी, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर भी ईद की पार्टी में शामिल हुए.
Senior BJP leader LK Advani, his daughter Pratibha Advani, Home Minister Rajnath Singh, Murli Manohar Joshi and filmmaker Madhur Bhandarkar attend #Eid celebrations at BJP leader Shahnawaz Hussain's residence in Delhi. pic.twitter.com/55fyRGHaQV
— ANI (@ANI) June 16, 2018
PM मोदी ने दी ईद की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को ईद की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा यह दिन समाज में एकता और शांति लेकर आए. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी और समाज में भाईचारा और आपसी समझ बढ़ने की कामना की. वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी ईद के मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा,'ईद-उल-फितर की बधाई. ये त्योहार हमारे समाज में शांति, सद्भाव और खुशियां बढ़ाने में मददगार हो.'
Eid Mubarak! May this day deepen the bonds of unity and harmony in our society. https://t.co/lSeBAUc6JW
— Narendra Modi (@narendramodi) June 16, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दी बधाईWarm greetings and best wishes on the auspicious occasion of Eid-ul- Fitr. May this festival helps in furthering and strengthening the spirit of peace, harmony and happiness in our society.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 16, 2018
ईद के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भगवान सभी को शांति, खुशी, बुद्धि और अच्छी सेहत दे.
Eid Mubarak! May the Almighty bless us all with peace, happiness, wisdom and good health. #EidMubarak
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 16, 2018
CM चंद्रबाबू नायडू ने भी पढ़ी नमाज
ईद के मौके पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गांधी नगर स्टेडियम में जाकर नमाज अदा की.
Andhra Pradesh: Chief Minister N Chandrababu Naidu offers Namaz at Gandhi Municipal stadium in Vijayawada #EidulFitr pic.twitter.com/JaIMO1flSn
— ANI (@ANI) June 16, 2018
गौरतलब है कि ईद का त्योहार नया चांद दिखने के अगले दिन शुरू होने वाले शव्वाल के महीने के पहले दिन मनाया जाता है. ईद के दिन की शुरुआत ईद की नमाज से होती है. सभी मुस्लिम पुरुष नए कपड़े पहनकर ईद की नमाज अदा करने ईदगाह या मस्जिद जाते हैं. कुछ मुस्लिम महिलाएं भी ईद की नमाज पड़ती हैं. नमाज के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं.
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और बीजेपी के शहनवाज हुसैन ने भी दिल्ली की मस्जिद में ईद की नमाज अदा की.
Delhi: Former vice-president Mohammad Hamid Ansari, Congress leader Ghulam Nabi Azad and BJP's Shahnawaz Hussain after offering prayers at a mosque on Parliament Street #EidulFitr pic.twitter.com/VQvr3ij2Iw
— ANI (@ANI) June 16, 2018
शिवराज- कमलनाथ साथ आए नजर
एकता और शांति के इस त्योहार के मौके पर राजनीतिक मतभेदों को भुलाते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता कमल नाथ भोपाल में साथ नजर आए.
#MadhyaPradesh: Chief Minister Shivraj Singh Chouhan & Congress' Kamal Nath at #Bhopal's Idgah as people offer Namaz on the ocassion of #EidulFitr. pic.twitter.com/dC5VKHNqxn
— ANI (@ANI) June 16, 2018
जम्मू- कश्मीर में सुरक्षाबलों पर पथराव
ईद के मौके पर जम्मू- कश्मीर के अनंतनाग में नमाज के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों पर पथराव किया गया. जिसकी जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े. पहले से ही इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि ईद के मौके पर पत्थरबाजी हो सकती है. इसे लेकर सेना ने भी पूरी तैयारी की हुई थी.
क्यों मनाई जाती है ईद?
रमजान के 30 रोजों के बाद चांद देखकर ईद मनाई जाती है. इसे ईद-उल-फितर भी कहा जाता है. ईद-उल-फितर का यह त्योहार रमजान का चांद डूबने और ईद का चांद नजर आने पर इस्लामिक महीने की पहली तारीख को मनाया जाता है. मुसलमानों का ये त्योहार भाईचारे और प्रेम को बढ़ावा देने वाला है. ईद को सभी आपस में मिल कर मनाते हैं और खुदा से दुआएं करते हैं कि सुख-शांति और बरक्कत बनी रहे. बता दें कि मुसलमानों का ये त्योहार भाईचारे और प्रेम को बढ़ावा देने वाला त्यौहार व पर्व है. ईद को सभी आपस में मिल के मनाते हैं और खुदा से दुआएं करते हैं कि सुख-शांति और बरक्कत बनी रहे.