भारत में मंगलवार को ईद का चांद दिख गया. आज देशभर में ईद मनाई जा रही है. भोपाल के शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने ऐलान किया कि बुधवार को भोपाल में ईद मनाई जाएगी. ईद का चांद जैसे ही आसमान में दिखा रोजेदारों ने एक दूसरे को बधाई दी. भारत में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दी और देश-दुनिया में अमन-चैन की कामना की. इसी के साथ ही लगभग महीने भर से चल रहा रमजान का महीना खत्म हो गया. इस बार रमजान की शुरुआत 7 मई से हुई थी. रमजान का महीना 30 दिनों तक चलता है. पिछले साल 16 जून में भारत में ईद मनाई गई थी.
Eid-ul-Fitr to be celebrated across the nation tomorrow; Visuals from Madhya Pradesh's Bhopal. pic.twitter.com/NbfIXslJhb
— ANI (@ANI) June 4, 2019
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद की बधाई दी.
President Ram Nath Kovind: On the auspicious occasion of Idu’l Fitr, I offer my greetings and good wishes to all fellow citizens, and to our Muslim brothers and sisters in India and abroad. (file pic) pic.twitter.com/0rRokVwcPJ
— ANI (@ANI) June 4, 2019
5 जून को भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया में भी ईद मनाई जाएगी. ईद के मौके पर दिल्ली के मशहूर जामा मस्जिद और मीना बाजार में गजब की रौनक देखने को मिल रही है. यहां पर कपड़ों और सेवियों की दुकानें सजाई गई है. ये रौनक मंगलवार रात भर रहेगी. बुधवार सुबह देश के प्रमुख मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी जाएगी और लोग गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकवाद देंगे. दिल्ली के अलावा लखनऊ, भोपाल, हैदराबाद, मुंबई, जयपुर, रांची और पटना में भी धूमधाम से ईद मनाने की तैयारियां चल रही हैं.
Eid Mubarak to everyone across the globe! May Almighty bless you with more happiness, love, wisdom, kindness, peace & prosperity on this blessed occasion! #EidMubarak #EidUlFitr pic.twitter.com/6xBgca6OGz
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 4, 2019
ईद के दिन मुस्लिम परिवार के लोग सेवइयां बनाते हैं, इसके अलावा दूसरे मीठे पकवान बनाए और खाए जाते हैं. लोग अपने से छोटों को ईदी देते हैं.