एयर इण्डिया के मंगलोर स्थित हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के जमीन से टकराने से ठीक पहले विमान के टूटे हिस्से से बाहर कूदने के कारण आठ यात्रियों की जान बच गई.
उल्लेखनीय है कि बोइंग 737-800 विमान में आग लगने के बाद कुछ यात्री उसके टूटे हिस्से से बाहर कूदकर पास की सड़क पर पहुंचने में सफल हो गए, तो वहीं कुछ अपनी जान बचाने के लिए धधक रहे विमान से गड्ढे में कूद गए.
विमान से कूदे यात्रियों को स्थानीय लोगों ने घायलावस्था में बाइक और ऑटोरिक्शा के सहारे अस्पताल पहुंचाया.
इस हादसे में जिंदा बचे प्रदीप ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं जिंदा बच गया हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले हलचल सी हुई थी. विमान के जमीन से टकराने से ठीक पहले मैं उसमें से बाहर एक गड्ढे में कूद गया. विमान में आग लगते ही चारो ओर धुंआ फैल गया. इसके दस मिनट बाद विस्फोट की आवाज सुनाई दी.’’ इस घटना में जिंदा बचे ज्यादातर यात्रियों के अनुसार विमान का ढांचा दो हिस्सों में विभाजित हो गया था.
दुर्घटना में जीवित बचे एक अन्य यात्री अब्दुल पुथुर ने कहा कि वह विमान के बाईं ओर से बाहर निकलने में सफल हो गए.
उन्होंने कहा, ‘‘यह सब कुछ कुछ सेकेंड में ही हो गया.’’ वहीं जीवित बचे उमर फारूख ने दावा किया कि विमान के पहिए फट जाने के कारण विमान ने अपना नियंत्रण खो दिया था. उन्होंने कहा कि विमान ने हवाईपट्टी पर कर जंगल में रुकने की कोशिश की लेकिन इसमें आग लग गई.