scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में आठ सूत्री पहल तत्काल लागू हो: येचुरी

मार्क्‍सवादी पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सरकार को आठ सूत्री पहल को तत्काल लागू करना चाहिए ताकि राज्य के लोग बदलाव का जल्द अनुभव कर सकें.

Advertisement
X

मार्क्‍सवादी पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सरकार को आठ सूत्री पहल को तत्काल लागू करना चाहिए ताकि राज्य के लोग बदलाव का जल्द अनुभव कर सकें.

Advertisement

येचुरी ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार पूर्व में किये गए अपने ही वायदों को घाटी में लागू करने में असफल रही जिसके कारण कई कश्मीरियों को वहां से पलायन करने को मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा कि घाटी में सामान्य स्थिति बहाली की समर्थक जनता के बीच समग्र भरोसा पैदा किया जाना चाहिए.

हाल में राज्य का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल येचुरी ने कहा कि यदि सरकार ने प्रतिनिधिमंडल को रमजान से पहले घाटी भेजा होता तो वहां अभी तक स्थिति में सुधार होने के साथ ही यह सामान्य हो गई होती.

उन्होंने अयोध्या मामले पर एक प्रश्न के जवाब में कहा, ‘‘इस मामले में अदालत का जो भी फैसला हो उसे सभी को मानना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि इस मामले में फैसला 24 सितम्बर को ही आ गया होता लेकिन इसे आगे बढ़ाना अदालत का एकाधिकार है.

Advertisement
Advertisement