scorecardresearch
 

विदर्भ में 4 दिनों के भीतर 8 किसानों ने की खुदकुशी!

महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में कर्ज में डूबे कम से कम आठ किसानों ने पिछले चार दिनों में अपनी जिंदगी खत्म कर ली. इनमें से चार ने बुधवार को आत्महत्या की है. यह जानकारी एक कार्यकर्ता ने दी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में कर्ज में डूबे कम से कम आठ किसानों ने पिछले चार दिनों में अपनी जिंदगी खत्म कर ली. इनमें से चार ने बुधवार को आत्महत्या की है. यह जानकारी एक कार्यकर्ता ने दी.

Advertisement

विदर्भ जनांदोलन समिति (VJAS) के अध्यक्ष किशोर तिवारी ने बताया, 'दो किसानों के शव (बुधवार सुबह यवतमाल जिले के बोदादी और सोनेगांव गांवों से लाया गया. पोस्टमार्टम किए जाने से पहले वीएन सरकारी मेडिकल कॉलेज में दो और शव पहुंचे. यह सब एक घंटे के भीतर ही हुआ.'

VJAS सचिव मोहन जाधव के मुताबिक, बुधवार को जान देने वाले किसानों की पहचान बोदादी के बंसी राठोडे सोनेगांव के देवराव भागवत, मोहदा के प्रकाश कुतारमारे और देवनाला के तुलसीराम राठोडे के रूप में की गई है.

किशोर तिवारी ने कहा कि चार किसानों ने इस सप्ताह के शुरू में आत्महत्या की थी. इनमें से दो ने 25 जनवरी को, दो ने 27 जनवरी को आत्महत्या की. आत्महत्या की ये घटनाएं विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों में हुई हैं. तिवारी ने कहा, 'गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को किसी ने आत्महत्या की या नहीं इसके बारे में हमारे पास कोई सूचना नहीं है. इस दिन अवकाश था और सरकार उत्सवों में व्यस्त थी.'

Advertisement

किशोर तिवारी ने आरोप लगाया कि आत्महत्या की घटनाओं में वृद्धि का कारण विदर्भ और महाराष्ट्र के खेतों में कपास और दालों के दाम आई अचानक गिरावट है. यह दावा करते हुए कि एक जनवरी से 62 किसानों ने जान दी है, तिवारी ने कहा कि 2015 में 2013 के बाद नया रिकार्ड कायम होगा. 2013 में राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो में महाराष्ट्र सर्वाधिक किसानों की आत्महत्या के कारण टॉप पर था. उस साल 3,146 किसानों ने आत्महत्या की थी.

मोहन जाधव ने कहा कि उन्हें किसानों के रिश्तेदारों द्वारा सूचित किया गया कि परिवार के कर्ज में डूबे रहने से अत्यधिक दबाव और निराशा के कारण आत्महत्या की गई है. वीजेएस के नेताओं ने कहा कि आने वाले गर्मी के मौसम को लेकर उन्हें डर हो रहा है. गर्मियों में खेतिहर समुदाय एक तरफ भयंकर गर्मी में और दूसरी तरफ पानी के गंभीर संकट में फंसे होंगे.

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement