scorecardresearch
 

चेन्नई के दर्द का एहसास कराता- एक शहर का शोक गीत...

चेन्नई में भारी बारिश से जहां एक ओर जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है, वहीं दूसरी ओर इस शहर की रफ्तार भी थम गई है. बारिश से बेहाल सिर्फ चेन्नई के लोग ही नहीं रो रहे हैं, बल्कि पूरा शहर रो रहा है और बयां कर रहा अपना शोक. चेन्नई के दर्द का एहसास कराता एक शहर का शोक गीत.

Advertisement
X
भारी बारिश से बेहाल चेन्नई
भारी बारिश से बेहाल चेन्नई

चेन्नई में भारी बारिश से जहां एक ओर जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है, वहीं दूसरी ओर इस शहर की रफ्तार भी थम गई है. बारिश से बेहाल सिर्फ चेन्नई के लोग ही नहीं रो रहे हैं, बल्कि पूरा शहर रो रहा है और बयां कर रहा अपना शोक. चेन्नई के दर्द का एहसास कराता एक शहर का शोक गीत.

Advertisement

कहते हैं शहर मरा नहीं करते...उजड़ा करते हैं...
शहर नहीं रोते...वहां कंक्रीट की इमारतें हैं बड़े-बड़े ब्रिज हैं...
वो कैसे रो सकते हैं...शहर रोया नहीं करते...
लेकिन आज ये शहर...जिसे चेन्नई कहते हैं खून के आंसू रो रहा है...
सैलाब ने इसे सिसकने के लिए मजबूर कर दिया है...
बारिश के पानी में आंसुओं का नमक घुल गया है...
आज एक शहर घुटनों तक कीचड़ और पानी में धंसा....
खुद को तिनका- तिनका बिखरते देख रहा है...
ठीक है शहर है...लेकिन हर शहर का भी एक दिल है...
उसकी गोद में ना जाने कहां- कहां से आए लोगों को ठौर मिलती है...
दो वक्त की रोटी मिलती है...जिंदगी जीने के लिए रोजी मिलती है...
आज वही शहर मातम में है... जो शहर कल तक इतराता था...
दक्षिण भारत की शान था...चार महानगरों में जिसका नाम था...
उस चेन्नई ने आहिस्ता- आहिस्ता खुद को उजड़ते देखा...
इंसान से लेकर जानवरों तक पर आफत देखी...
कहते हैं पानी जिंदगी जीने के लिए सबसे जरूरी चीजों में है...
पंचतत्व में एक जल भी होता है... लेकिन आज उसी पानी ने...
चेन्नई को रोने के लिए मजबूर कर दिया... आज एक शहर निशब्द रो रहा है...
ये एक शहर का शोक है...ये एक शहर का मातम है....
प्लीज इस मातम को आंकड़ों में मत तौलिए...
इसके बाशिंदों के दुखों का हिसाब मत लगाइये...
क्योंकि दुनिया में सबकुछ तो बना...पर ऐसा कोई बहीखाता नहीं बना...
जो दुख का हिसाब लगा सके...चेन्नई में आज दुख का अंतहीन सैलाब नजर आता है...
एक शहर आज सच में खून के नहीं सैलाब के आंसू रो रहा है...
ये चेन्नई का गम है...लेकिन आंखें पूरे देश की नम हैं...
ये शहर तो शान था....इतिहास में इसकी जड़ें बहुत गहरी थीं...
भविष्य को लेकर उम्मीदें बड़ी थीं...
लेकिन चंद रोज की बारिश ने शहर को तबाही में झोंक दिया...
इंसानी दर्द को तो हम आप रोज समझते हैं...
लेकिन हो सके तो एक शहर के दर्द को आज महसूस कीजिए...
आपका भी कलेजा फट जाएगा...आपकी आंखें भी गीली हो जाएंगी...
आपका दर्द भी छलक जाएगा...चेन्नई का सैलाब कुछ ऐसा ही है...
खुद ही सोचिए ना जो शहर दिन- रात चलता रहता था...
वो शहर आखिर रोए नहीं तो क्या करे...
1639 से पहले जब चेन्नई मद्रास नहीं था...तब छोटा सा गांव हुआ करता था...
मद्रासपट्टनम नाम से इसे जाना जाता था...तब से लेकर आजतक शहर फैलता गया...
तरक्की की सीढ़ियां चढ़ता गया....शहर का चेहरा बदला और नाम बदल गया...
लेकिन आज सैलाब ने इस शहर को दर्द के दरिया में डुबो दिया है...
इस शहर को इतने गम दिए हैं...जो भर तो जाएंगे...
लेकिन इन आंसुओं को ये शहर शायद ही भूल पाए...
शहर को जीने का सलीका आता है वो जीना फिर से सीख लेगा...
लेकिन ये मंजर वो शायद ही कभी भूल पाए...

Advertisement
Advertisement