scorecardresearch
 

एकनाथ गायकवाड़ को मिली मुंबई कांग्रेस की कमान, मिलिंग देवड़ा की जगह लेंगे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुंबई के कार्यकारी अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड़ को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. अब मुंबई की कमान मिलिंग देवड़ा की जगह एकनाथ गायकवाड़ के हाथों में होगी.

Advertisement
X
मुंबई कांग्रेस की कमान अब एकनाथ गायकवाड़ के पास (फाइल-IANS)
मुंबई कांग्रेस की कमान अब एकनाथ गायकवाड़ के पास (फाइल-IANS)

Advertisement

  • मिलिंद देवड़ा ने 7 जुलाई को दे दिया था अपने पद से इस्तीफा
  • मुंबई की कमान देवड़ा की जगह एकनाथ गायकवाड़ के पास

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुंबई के कार्यकारी अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड़ को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. अब मुंबई की कमान मिलिंग देवड़ा की जगह एकनाथ गायकवाड़ के हाथों में होगी.

मिलिंद देवड़ा ने 7 जुलाई को पद से हटने की इच्छा जताते हुए अपना इस्तीफा दे दिया था. साथ ही उन्होंने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक तीन सदस्यीय समिति बनाने का सुझाव दिया था.

देवड़ा के इस्तीफे के बाद मुंबई कांग्रेस के दलित चेहरे एकनाथ गायकवाड़ को जुलाई में ही कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया. तब कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि एकनाथ गायकवाड़ को मुंबई कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

Advertisement

आज शुक्रवार को एकनाथ गायकवाड़ की नियुक्ति पर कांग्रेस अध्यक्ष की ओर सहमति का पत्र जारी किया गया. साथ ही इस पत्र में मिलिंद देवड़ा के काम की सराहना भी की गई.

इससे पहले 26 जुलाई को कांग्रेस ऑफिस की ओर से एकनाथ गायकवाड़ की नियुक्ति का पत्र जारी किया गया था, लेकिन यह पत्र कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया था. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा एकनाथ गायकवाड़ की नियुक्ति की बात कही गई, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में किसी नाम का जिक्र नहीं था.

ऐसा इसलिए था कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी पहले ही अपना इस्तीफा दे चुके हैं और किसी अध्यक्ष का चुनाव नहीं हुआ था.

Advertisement
Advertisement