ISI वाले बयान को लेकर राहुल गांधी के जवाब से निर्वाचन आयोग संतुष्ट नहीं है. साथ ही चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नसीहत दी है कि वे अपने आगे के भाषणों में इसका ध्यान रखें और आचार संहिता के उल्लंघन से बचें.
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से कहा है, 'इंदौर और चुरू में दिए गए भाषण को लेकर हम आपकी भावना का सम्मान करते हैं पर इस दौरान आपने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया व जिस लहजे से बोले, वह आपत्तिजनक है. हम आपके जवाब से संतुष्ट नहीं हैं. हमारा सुझाव है कि आगे से सार्वजनिक मंच पर इसका ध्यान रखें.'
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को उन भाषणों के लिए नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर सांप्रदायिक घृणा फैलाने का आरोप लगाया था और साथ ही मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों के ISI के संपर्क में होने का दावा किया था. उनके इस बयान पर भी काफी होहल्ला मचा. बीजेपी ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग से की.
निर्वाचन आयोग ने भाजपा द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत पर राहुल को नोटिस भेजा था. जिसके जवाब में उन्हें अपनी पार्टी की विचारधारा, नीतियों और योजनाओं के बारे में बात करने का वैधानिक अधिकार है.