चुनाव आयोग ने वरुण गांधी को भड़काऊ भाषण देने के मामले में दोषी पाया है. वरुण गांधी ने पीलीभीत संसदीय क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए धार्मिक उन्माद को भड़काने वाले भाषण दिए थे.
चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी को निर्देश दिया है कि वह वरुण गांधी को अपनी पार्टी का टिकट ना दे.
उल्लेखनीय है कि वरुण गांधी अपनी चुनाव सभाओं में अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ बेहद कठोर भाषा का इस्तेमाल किया था. इन रिपोर्टों के मुताबिक एक सभा में उन्होंने कहा कि अगर किसी गलत तत्व के आदमी ने किसी हिंदू पर ये सोच कर हाथ उठाया कि वह कमजोर है तो मैं गीता पर हाथ रखकर कहता हूं कि मैं उस हाथ को काट डालूंगा.