चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियो"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियो"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियो"/>
 

चुनाव आयोग ने वरुण गांधी को दोषी पाया

चुनाव आयोग ने वरुण गांधी को भड़काऊ भाषण देने के मामले में दोषी पाते हुए उन्‍हें टिकट नहीं देने का निर्देश दिया है. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । वीडियो

Advertisement
X

चुनाव आयोग ने वरुण गांधी को भड़काऊ भाषण देने के मामले में दोषी पाया है. वरुण गांधी ने पीलीभीत संसदीय क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए धार्मिक उन्‍माद को भड़काने वाले भाषण दिए थे.

चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी को निर्देश दिया है कि वह वरुण गांधी को अपनी पार्टी का टिकट ना दे.

उल्‍लेखनीय है कि वरुण गांधी अपनी चुनाव सभाओं में अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ बेहद कठोर भाषा का इस्तेमाल किया था. इन रिपोर्टों के मुताबिक एक सभा में उन्होंने कहा कि अगर किसी गलत तत्व के आदमी ने किसी हिंदू पर ये सोच कर हाथ उठाया कि वह कमजोर है तो मैं गीता पर हाथ रखकर कहता हूं कि मैं उस हाथ को काट डालूंगा.

Advertisement
Advertisement