scorecardresearch
 

ISI वाली टिप्पणी पर राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस

चुनाव आयोग ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके उस बयान को लेकर नोटिस जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों के संपर्क में है.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

चुनाव आयोग ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके उस बयान को लेकर नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों के संपर्क में है.

Advertisement

आयोग ने निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट पर संज्ञान लेने के बाद 23 अक्‍टूबर को राजस्थान के चुरू तथा 24 अक्‍टूबर को मध्य प्रदेश के इंदौर में राहुल द्वारा दिए गए भाषणों की जांच की.

चुनाव आयोग ने राहुल से कहा है कि वह सोमवार तक इसका स्पष्टीकरण दें कि पहली नजर में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जाए.

आयोग ने राहुल को भेजे नोटिस का जवाब देने के लिए 4 नवंबर 2013 तक का समय दिया है.

 

Advertisement
Advertisement