चुनाव आयोग ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके उस बयान को लेकर नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों के संपर्क में है.
आयोग ने निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट पर संज्ञान लेने के बाद 23 अक्टूबर को राजस्थान के चुरू तथा 24 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के इंदौर में राहुल द्वारा दिए गए भाषणों की जांच की.
चुनाव आयोग ने राहुल से कहा है कि वह सोमवार तक इसका स्पष्टीकरण दें कि पहली नजर में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जाए.
आयोग ने राहुल को भेजे नोटिस का जवाब देने के लिए 4 नवंबर 2013 तक का समय दिया है.