चुनाव प्रचार में नेताओं के भड़काऊ भाषणों को लेकर चुनाव आयोग ने नाराजगी जाहिर की है. आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को नोटिस जारी करते हुए नेताओं से भाषणों पर संयम बरतने की चेतावनी दी.
राजनीतिक दलों को लिखा पत्र
इस संदर्भ में चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को एक पत्र लिखा है. आयोग ने अपने पत्र में निर्देश दिए हैं कि सभी पार्टी और उनके नेता मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का ध्यान रखें. साथ ही आयोग ने नेताओं को धर्म को आधार बनाकर ऐसे बयानों से बचने के निर्देश दिए जो धार्मिक आधार पर समाज को बांटते हों.
SC के फैसले का हवालाECI issues notices to all political parties' Presidents/Secretaries/General Secretaries over Model Code of Conduct. pic.twitter.com/yKgTVpDz3P
— ANI (@ANI_news) February 26, 2017
नेताओं ने नहीं माना आदेश
चुनाव आयोग ने कहा भाषणों पर संयम बरतने के दिशा-निर्देश पहले भी दिए गए लेकिन उनका सही तरीके से पालन नहीं हुआ. आयोग ने नाराजगी जताई कि एडवाइजरी जारी होने के बाद भी भड़काऊ भाषण दिए गए. चुनाव आयोग ने ये भी कहा कि जिन राज्यों में चुनाव नहीं हैं वहां भी ऐसे बयानों से बचा जाए. चुनाव आयोग का मानना है कि मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए ऐसे बयान चुनाव वाले राज्य की जनता तक पहुंच जाते हैं जो वोटर्स को प्रभावित करते हैं.
बता दें कि चुनाव आयोग का ये आदेश उस वक्त आया है जब यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार जोर-शोर से चल रहा है और अभी तीन चरण का मतदान बाकी है.