चुनाव आयोग के सभी आयुक्त और अन्य अधिकारी अगले सप्ताह अपनी तीन दिन की यात्रा के दौरान तमिलनाडु और पड़ोसी केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में 16 मई को होने वाले चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) नसीम जैदी के नेतृत्व में आयोग के अधिकारी तमिलनाडु में सात और आठ अप्रैल को समीक्षा करेंगे.
चुनाव तैयारियों की समीक्षा
तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश लाखोनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी, दो चुनाव आयुक्त एवं अन्य अधिकारी सात अप्रैल को राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे और अगले दिन कलेक्टरों के साथ.’ उन्होंने बताया कि सीईसी और उनकी टीम छह अप्रैल को पुडुचेरी का दौरा करेगी. लाखोनी ने साथ ही कहा कि आयोग राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगा.
16 मई को एक चरण में चुनाव
तमिलनाडु और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में 16 मई को एक चरण में चुनाव होना है.