मतदाताओं को अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट देते वक्त अब ज्यादा सहूलियत होगी. ईवीएम मशीन में अब उम्मीदवार के नाम के साथ उसकी तस्वीर भी होगी. इससे एक जैसे नाम वाले उम्मीदवार होने की स्थिति में मतदाताओं को कंफ्यूजन नहीं होगा.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक चुनाव आयोग ने तस्वीर वाली ईवीएम मशीन डिजाइन करने के लिए विशेषज्ञों की कमेटी गठित की है. नई ईवीएम मशीन झारखंड और जम्मू-कश्मीर के चुनाव में इस्तेमाल की जा सकती हैं. झारखंड और जम्मू-कश्मीर में साल के आखिर तक चुनाव हो सकते हैं.
चुनाव में वोटों को प्रभावित करने के लिए डमी उम्मीदवार चुनाव लड़ते हैं. आम चुनाव में भी इस तरह के कई मामले देखने को मिले थे. लोकसभा चुनाव में आधे से ज्यादा सीटों पर एक नाम के कई उम्मीदवार थे. लोकसभा चुनाव में हेमामालिनी के खिलाफ भी 6 से ज्यादा हेमा नाम की उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था.
आम आदमी पार्टी की शाजिया इल्मी भी दिल्ली के आरके पुरम से 400 वोटों से हार गई थीं. इस सीट पर भी शाजिया नाम से दो उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. एक जनहित याचिका में वकील सुनील गोयल ने डमी उम्मीदवारों के मामले से निपटने के लिए ईवीएम मशीन में तस्वीर लगाने का सुझाव दिया था. चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि हम ईवीएम मशीन में तस्वीर लगाने के सुझाव से सहमत हैं. इससे मतदाताओं को पसंद का उम्मीदवार चुनने में आसानी रहेगी.