चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ को फटकार लगाई है. इसके साथ ही आयोग ने सांसद को भविष्य में इस ओर सतर्कता बरतने की भी हिदायत दी है.
इसके साथ ही गुरुवार को आयोग ने नोएडा में भड़काऊ भाषण देने के मामले में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. बताया जाता है कि आयोग इस बाबत सांसद द्वारा दिए गए जवाब से भी संतुष्ट नहीं है.
गौरतलब है कि बुधवार को लखनऊ में प्रशासनिक मंजूरी नहीं मिलने के बावजूद सांसद योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में रैली का आयोजन किया था. इसके अलावा वह नोएडा में भड़काऊ भाषण देने के मामले में पहले ही आयोग की आंखों में चुभ रहे हैं.
ऐसे में गुरुवार को चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में योगी आदित्यनाथ को फटकार लगाते हुए आगे से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. लखनऊ में प्रशासनिक रोक के बावजूद के आयोजन पर आयोग लखनऊ के डीएम से पहले ही जवाब-तलब कर चुकी है. आयोग ने बुधवार को डीएम से मामले में दो दिनों के भीतर जवाब देने को कहा था.
बहरहाल, चुनाव आयोग के निर्देश या फटकार का योगी आदित्यनाथ पर कितना असर होता है, यह देखने वाली बात होगी.