लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग ने रेलवे की मदद से खास तरह का अभियान शुरू किया है. 4 ट्रेनों केरल एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, गुवाहाटी एक्सप्रेस पर खास तरह की विनायल रैपिंग की गई है. इस विनाइल रैपिंग में चुनाव आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के संदेश लिखे हैं. इन संदेशों में आमिर खान, मैरी कॉम और राहुल द्रविड़ जैसी हस्तियों का भी इस्तेमाल किया गया है.
दिल्ली चुनाव आयोग के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर रणवीर सिंह और रेलवे के दूसरे बड़े अधिकारियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर केरल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. केरल एक्सप्रेस रोज चलने वाली ट्रेन है, जो 3035 किलोमीटर का रास्ता 8 राज्यों से होकर तय करती है. इस पूरे रास्ते पर 41 स्टॉप हैं, और यह ट्रेन नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम का रास्ता 41 घंटे 10 मिनट में तय करती है.
4 यात्री ट्रेनों पर खास विनायल रैपिंग की गई है जी देश भर में जाकर यात्रियों को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगी. ये चार ट्रेनें हैं केरल एक्सप्रेस , हिमसागर एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस और गुवाहाटी एक्सप्रेस. इन ट्रेनों को इसलिए चुना गया है, ताकि देश के हर हिस्से में मतदाताओं तक संदेश पहुंचाया जा सके.
छात्र-छात्राएं भी कर रहे मतदान के लिए जागरूक
झारखंड के पलामू में फरठिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी 27 मार्च को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता रैली निकाली थी, जिसमें सदर प्रखंड के बीडीओ, बीपीओ समेत शिक्षक भी उपस्थित थे.
इस दौरान बच्चों ने मतदाता जागरुकता से संबंधित नारे लगाए. रैली में मौजूद बीडीओ जागो महतो ने कहा कि मतदाताओं को अपना वोट जरूर देना चाहिए. आपके वोट नहीं देने से आपका पसंदीदा प्रत्याशी चुनाव हार सकता है.