मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालास्वामी ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर चुनाव आयुक्त नवीन चावला को हटाने की मांग की है.
एक अखबार के हवाले से खबर दी गई है कि मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालास्वामी ने राजनीतिक पार्टियों का साथ देने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयुक्त नवीन चावला को आयोग से हटाने की मांग की है. राष्ट्रपति ने यह पत्र प्रधानमंत्री को भेज दिया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से गोपालास्वामी 20 अप्रैल 2009 को रिटायर होने वाले हैं. इसके बाद नवीन चावला मुख्य चुनाव आयुक्त हो सकते हैं.