उत्तर प्रदेश में तीसरे और चौथे चरण के मतदान की व्यवस्था का जायजा लेने चुनाव आयोग की टीम बुधवार और गुरुवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेगी. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी और दोनों चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोती और ओपी रावत पूरे अमले के साथ लखनऊ में तीसरे और चौथे चरण में होने वाले मतदान से संबंधित जिलों के रिटर्निंग ऑफिसर और कानून व्यवस्था संभालने वाले अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
चुनाव आयुक्त अपने दो दिनों के दौरे के दौरान राज्य के राजनीतिक दलों के नुमाइंदों से भी मुलाकात करेंगे, ताकि उनका कोई सुझाव या शिकायत हो, तो समय रहते उसे दुरुस्त करने के लिए रद्दोअमल किया जा सके.
इससे पहले भी आयोग ने पहले और दूसरे चरण के मतदान वाले इलाकों के मतदान के इंतजाम का जायजा लेने आगरा और अन्य शहरों का दौरा किया था. आयोग मतदान से पहले किये जाने वाले फौरी और स्थायी इंतजाम का जायजा लेता है, ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान की राह में कोई रोड़ा ना रहे.