scorecardresearch
 

राज्यसभा की 57 सीटों पर चुनाव 11 जून को

राज्यसभा की खाली हो रही 57 सीटों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से 11, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से 6-6, बिहार से 5 और राजस्थान व कर्नाटक से 4-4 सीटें शामिल हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक 57 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना 24 मई को जारी होगी.

Advertisement
X
चुनाव आयोग ने किया 57 सीटों पर चुनाव के लिए कार्यक्रम का ऐलान
चुनाव आयोग ने किया 57 सीटों पर चुनाव के लिए कार्यक्रम का ऐलान

Advertisement

चुनाव आयोग ने राज्यसभा में अगले तीन महीनों में खाली होने वाली 57 सीटों पर चुनाव के लिए कार्यक्रम का गुरुवार को ऐलान कर दिया है. ढाई सौ सदस्यों वाले उच्च सदन राज्यसभा में हर दो साल पर खाली होने वाली दो तिहाई सीटों में से फिलहाल 15 राज्यों से कुल 57 सदस्यों का कार्यकाल जून से अगस्त के बीच पूरा हो रहा है.

रिटायर होने वाले सदस्यों में केंद्र सरकार के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमन सहित कांग्रेस की अंबिका सोनी, जेडीयू के केसी त्यागी भी शामिल हैं. इन सदस्यों की विदाई की औपचारिक रस्म राज्यसभा में गुरुवार को ही होनी थी. लेकिन राज्यसभा में बीजेपी के सदस्य प्रवीण राष्ट्रपाल के निधन की खबर आते ही राज्यसभा ने दिवंगत सदस्य को श्रद्धांजलि के बाद बैठक स्थगित कर दी.

Advertisement

राज्यसभा की खाली हो रही 57 सीटों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से 11, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से 6-6, बिहार से 5 और राजस्थान व कर्नाटक से 4-4 सीटें शामिल हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक 57 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना 24 मई को जारी होगी.

नामांकन 31 मई तक किए जा सकेंगे. मतदान राज्य विधान सभाओं में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक किया जाएगा. मतों की गिनती 11 जून को ही शाम पांच बजे से होगी. चुनाव की प्रक्रिया 13 जून तक पूरी कर दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement