हरियाणा विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर कांग्रेस, बीजेपी, जननायक जनता पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है. बीजेपी ने भजनलाल परिवार और फिलहाल कांग्रेस में शामिल कुलदीप बिश्नोई के गढ़ आदमपुर से टिक टॉक क्वीन कहे जाने वाली पूर्व टीवी अभिनेत्री सोनाली फोगाट को चुनाव मैदान में उतारा है.
सोनाली फोगाट टिक टॉक पर काफी फेमस है. जैसे ही बीजेपी ने उन्हें आदमपुर से अपना उम्मीदवार घोषित किया वैसे ही टिक टॉक पर उनके हिंदी फिल्मी गीतों पर बनाए गए वीडियो वायरल हो गए. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर सोनाली फोगाट को ट्रोल किया तो कई लोगों ने उनके वीडियो को लेकर अलग-अलग बातें लिखनी शुरू कर दी.
'12 साल से राजनीति में हूं एक्टिव'
वहीं इन सब बातों का सोनाली फोगाट पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. आदमपुर से बीजेपी उम्मीदवार सोनाली फोगाट ने कहा, 'जैसे ही बीजेपी ने मेरे नाम पर टिकट का ऐलान किया वैसे ही मुझे पता लगा कि सोशल मीडिया पर मेरे टिक टॉक के वीडियो वायरल किए जा रहे हैं. मैं पिछले 12 साल से राजनीति में एक्टिव हूं लेकिन एक्टिंग मेरा प्रोफेशन है और मैं एक्टिंग के अपने इस प्रोफेशन को कभी नहीं छोड़ सकती. इसी वजह से टिक टॉक के माध्यम से मैं अपना शौक पूरा करती हूं.'
आगे सोनाली फोगाट ने कहा, 'मेरे टिक टॉक वीडियो को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं लेकिन मैंने अपने इन वीडियो में अपना एक्टिंग का शौक तो जरूर पूरा किया है लेकिन कभी भी अपनी सभ्यता और मर्यादा को नहीं लांघा है.'
कुलदीप बिश्नोई पर बोला हमला
सोनाली फोगाट ने कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई पर भी तीखे हमले बोले और कहा, 'पिछले करीब 50 साल से भजनलाल और उनके परिवार का आदमपुर की सीट पर दबदबा है. मुझे लगता है कि भजनलाल ने जरूर अच्छे काम किए थे लेकिन अब कुलदीप विश्नोई भजनलाल के नाम पर आदमपुर की जनता को बरगला कर और इमोशनल ब्लैकमेल करके उनके वोट हासिल कर लेते हैं.'
आगे फोगाट ने कहा, 'मुझे बाहरी बताने वाले कुलदीप बिश्नोई खुद ही अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं रहते हैं. वे बिजनेसमैन हैं. अपने बिजनेस के लिए वो ज्यादातर वक्त विदेशों में रहते हैं जबकि मैं आदमपुर की हूं. मेरा जन्म आदमपुर में हुआ था. आदमपुर में मेरी संपत्ति है और मैं आदमपुर में ही ज्यादा वक्त रहती हूं.'
सोनाली फोगाट ने कहा, 'अगर मैं विधायक बनी तो उसके बाद भी अपने एक्टिंग प्रोफेशन को जारी रखूंगी और अपने टिक टॉक के वीडियो भी बनाती रहूंगी लेकिन उस वक्त के वीडियो फिल्मी गीतों की बजाय युवाओं के लिए संदेश देने वाले ज्यादा होंगे. वहीं ये भी सच है कि मैं अपने एक्टिंग के प्रोफेशन नहीं छोडूंगी.'
उन्होंने कहा, 'मैं पहले एक्टर हूं और फिर उसके बाद राजनीति में आई हूं. इसी वजह से मैं राजनीति के साथ अपने एक्टिंग के प्रोफेशन को भी जारी रखूंगी. जिस तरह से मेरे बारे में पूरा हिसार और आदमपुर के लोग जानते हैं मेरे पास क्या संपत्ति है उसकी सबको जानकारी है कितनी जमीन है.'कुलदीप बिश्नोई का पलटवार
आदमपुर से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई ने भी सोनाली फोगाट पर पलटवार करते हुए कहा, 'टिक टॉक के वीडियो से आप फैन तो बना सकते हैं लेकिन इसका ये कतई मतलब नहीं कि वो फैन वोट में भी तब्दील होंगे. वोट हासिल करने के लिए काम करना पड़ता है.'
साथ ही उन्होंने कहा, 'भजनलाल परिवार ने लगातार क्षेत्र में काम किया है. मेरे पिता ने जो काम किए थे और मैंने इस इलाके के लिए जो काम किए हैं उसी के आधार पर जनता का विश्वास हमारे परिवार पर है. लगातार हमारे परिवार को यहां की जनता जिताती रही है.'
कुलदीप बिश्नोई ने कहा, 'सोनाली फोगाट तो इस इलाके की जरूर है पर फिर भी यहां के कई गांवों के लोगों को नाम तक पता नहीं होंगे.' सोनाली के वायरल वीडियोज पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा, 'मैंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा है कि सोनाली फोगाट के वीडियोज को लेकर कोई भी अभद्र बात लिखकर वायरल ना की जाए. वो उनकी पर्सनल लाइफ है और हमें हर किसी की पर्सनल लाइफ का सम्मान करना चाहिए और हमें अगर उन्हें हराना है तो हम चुनाव में राजनीति के जरिए हराएंगे.'
आदमपुर के लोगों का क्या है कहना?
हालांकि आदमपुर की जमीनी हकीकत जानने के लिए जब आजतक की टीम ने आदमपुर में मौजूद लोगों से बात की तो लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की तो तारीफ की. वहीं बीजेपी उम्मीदवार सोनाली फोगाट को लेकर कहा, 'भले ही सोशल मीडिया पर उनके वीडियो काफी पॉपुलर हो लेकिन आदमपुर के लिए वो पैराशूट कैंडिडेट की तरह हैं.
लोगों का कहना है कि बीजेपी ने आदमपुर जैसी सीट पर कांग्रेस को टक्कर देने के लिए गलत उम्मीदवार का चयन कर लिया है और बीजेपी के किसी स्थानीय नेता को ही उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए था. लोगों ने कहा कि उनकी नाराजगी कुलदीप बिश्नोई से जरूर है लेकिन सोनाली फोगाट के उनके सामने उतारने पर लग रहा है कि कुलदीप बिश्नोई को फायदा मिलेगा.
वहीं कई लोगों का कहना है कि वह सोनाली फोगाट के वीडियो तो सोशल मीडिया पर देख चुके हैं लेकिन वो सोनाली फोगाट के बारे में इन वीडियोज के अलावा और कुछ नहीं जानते हैं.
किसके हाथ लगेगी जीत?
कुल मिलाकर आदमपुर एक ऐसी सीट है. जहां पर बीजेपी हर हाल में भगवा लहराना चाहती है लेकिन सोनाली फोगाट को जिस तरह से आगे किया गया है उसे देखकर लगता है सोनाली फोगाट पर पैराशूट कैंडिडेट होने का ठप्पा लग चुका है. वैसे भी सोनाली बीजेपी की टिकट पर हिसार के ही नलवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन पार्टी ने वहां से टिकट नहीं दिया और आदमपुर भेज दिया.
अब 24 अक्टूबर को मतगणना के बाद ही साफ हो पाएगा कि क्या सोनाली फोगाट का चर्चित चेहरा और उनके वायरल वीडियोज वोटों में तब्दील होते हैं या नहीं.