scorecardresearch
 
Advertisement

'सट' नहीं पाए निरहुआ, गोरखपुर में रवि किशन की 'बम बम'

aajtak.in | 23 मई 2019, 9:36 PM IST

Loksabha Election Results 2019: 17वीं लोकसभा के गठन की कवायद अब पूरी होने को है. सात चरणों की मैराथन वोटिंग प्रक्रिया के बाद आज यानी 23 मई को मतगणना लगभग पूरी कर ली गई है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के नतीजों (Election Results 2019) के बाद केंद्र में नई सरकार का गठन हो जाएगा. मतगणना (Election Result) में एनडीए ने एग्जिट पोल्स के मुताबिक़ ही बंपर जीत हासिल की है. नतीजे आजतक के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक़ ही रहे. इस बार भी तमाम दलों ने चुनावी जीत हासिल करने के लिए फिल्मी सितारों को चुनाव लड़ाया है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के टिकट पर बांग्ला सिनेमा के पांच बड़े सितारे चुनाव मैदान में थे. कांग्रेस के टिकट पर राज बब्बर (फतेहपुर सीकरी), शत्रुघ्न सिन्हा (पटना साहिब) और उर्मिला मातोंडकर (मुंबई नॉर्थ से) चुनावी मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल खोलकर बॉलीवुड और भोजपुरी सितारों को टिकट दिया है. इनमें सनी देओल (गुरदासपुर), जयाप्रदा (रामपुर), हेमा मालिनी (मथुरा), रविकिशन (गोरखपुर), निरहुआ (आजमगढ़) शामिल हैं. प्रकाश राज भी बेंगलुरु सेन्ट्रल से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. कई दिग्गजों को चुनाव परिणाम में हार करारी मिली है.

 

8:21 PM (6 वर्ष पहले)

Patna Sahib Election Results updates: शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, खेल तमाशे ने ली जगह

Posted by :- anuj shukla1
एनडीए की भारी जीत के बाद पटना साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. शत्रुघ्न सिन्हा ने एएनआई से कहा, "यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में 'खेल तमाशे' ने जगह ले ली." शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, फिलहाल ऐसी बातों के लिए ये सही समय नहीं है. शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पटना साहिब से अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को शुभकामनाएं दीं. शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब सीट पर करीब पौने तीन लाख मतों से पीछे हैं.
7:53 PM (6 वर्ष पहले)

क्यों खुद को औरत की तरह ही मानते हैं रवि किशन?

Posted by :- Hansa Koranga
रवि किशन खुद को एक औरत की तरह ही मानते हैं. इसका जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था. क्या है वजह? यहां जानें पूरी खबर...
7:39 PM (6 वर्ष पहले)

शीला दीक्षित से करीब 3 लाख वोटों से आगे भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी

Posted by :- Hansa Koranga
नार्थ ईस्ट दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी को रुझानों में भारी जीत हासिल हो रही है. वे कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित से 3 लाख से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे तीसरे नंबर पर हैं.

7:26 PM (6 वर्ष पहले)

सलमान खान ने दी पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई

Posted by :- Hansa Koranga
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव जीतने की बधाई दी है. सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा- पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की ढेरों बधाई. हम एक मजबूत भारत के निर्माण में आपके साथ खड़े हैं. वहीं इंस्टा पर सलमान खान ने शर्टलेस तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- चिल कर रहा हूं और न्यूज देख रहा हूं, स्वच्छ भारत फिट भारत.
View this post on Instagram

Chilling and watching the news Swachch Bharat Fit Bharat

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

Advertisement
7:15 PM (6 वर्ष पहले)

कंगना ने मनाया नरेंद्र मोदी की जीत का जश्न

Posted by :- anuj shukla1
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की बंपर जीत के बाद फैमिली के साथ जश्न मनाया. कंगना ने फैमिली के लिए कुक कर जश्न मनाया.
7:02 PM (6 वर्ष पहले)

गोरखपुर में भोजपुरी स्टार रवि किशन की ऐतिहासिक जीत

Posted by :- Hansa Koranga
यूपी के गोरखपुर से बीजेपी नेता और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन को भारी मतों से जीत मिली है. गोरखपुर में रवि किशन 3,01,664 वोटों से जीते हैं. इस ऐतिहासिक जीत के बाद रवि किशन ने समर्थकों का धन्यवाद किया है. रवि किशन ने कहा कि ये सच की जीत है.
6:47 PM (6 वर्ष पहले)

अमेठी में राहुल गांधी को धाराशाही करने के बाद स्मृति ईरानी ने किया ये ट्वीट

Posted by :- Hansa Koranga
कांग्रेस के गढ़ अमेठी में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को करारी शिकस्त दी है. कांग्रेस की इस पारंपरिक सीट पर राहुल गांधी की हार बड़ा सेटबैक है. अमेठी से जीत तय करने के बाद स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है- कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता ...
6:36 PM (6 वर्ष पहले)

Azamgarh Election Results updates: निरहुआ की करारी हार

Posted by :- anuj shukla1
यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट और भोजपुरी स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की करारी हार तय है. इस हाई प्रोफाइल सीट पर निरहुआ के सामने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव उम्मीदवार हैं. अखिलेश ताजा रुझान में 2 लाख से ज्यादा मतों से बढ़त बनाए हुए हैं.
6:29 PM (6 वर्ष पहले)

धर्मेंद्र ने दी हेमा मालिनी-सनी देओल को 'जीत' की बधाई

Posted by :- Hansa Koranga
धर्मेंद्र ने ट्विटर पर पत्नी हेमा मालिनी और बेटे सनी देओल को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी है. साथ ही ये भी लिखा कि अच्छे दिन आ गए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
Advertisement
6:20 PM (6 वर्ष पहले)

अनुराग कश्यप ने ऐसा क्या ट्वीट किया, जो होने लगे ट्रोल

Posted by :- Hansa Koranga
जिस वक्त लोकसभा चुनाव के रुझान सामने आ रहे थे तब अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट किया. जिसे लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. ट्वीट में डायरेक्टर ने लिखा है- Mood. साथ ही देवानंद की फिल्म गाइड का गाना ''क्या से क्या हो गया बेवफा तेरे प्यार में'' शेयर किया है. अनुराग कश्यप के इस ट्वीट को ट्रोलर्स लोकसभा चुनाव के नतीजों से जोड़ रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें बीजेपी की जीत से जलन हो रही है. कई लोग ये पूछ रहे हैं कि बेवफा कौन है?
5:55 PM (6 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को दी जीत को बधाई

Posted by :- Hansa Koranga
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नतीजों के बाद दिल्ली में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेठी में अपनी हार मान ली और नरेंद्र मोदी को जीत के लिए बधाई दी. राहुल गांधी ने कहा, "मैं फैसले (जनता के) का सम्मान करता हूं और स्मृति ईरानी जी को बधाई देता हूं."
5:48 PM (6 वर्ष पहले)

Mandya Election Results updates: कर्नाटक सीएम के बेटे की हार तय

Posted by :- Hansa Koranga
कर्नाटक में मांड्या की हाईप्रोफाइल सीट पर कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज अम्बरीश की विधवा सुमनलता के सामने कर्नाटक सीएम एचडी कुमारस्वामी के बेटे को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. सुमनलता ने मांड्या लोकसभा सीट पर रुझानों में 1,26,436 मतों की बढ़त ली हुई है.
5:41 PM (6 वर्ष पहले)

ईशा देओल ने दी मां हेमा मालिनी और भाई सनी देओल को बधाई

Posted by :- Hansa Koranga
लोकसभा चुनाव के रुझानों में सनी दओल और हेमा मालिनी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. ईशा देओल ने ट्विटर पर सनी देओल और हेमा मालिनी को जीत की बधाई दी है. ईशा ने दोनों की जीत पर गर्व जताया है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
5:23 PM (6 वर्ष पहले)

मोदी की जीत पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का ब्रैंड न्यू सॉन्ग रिलीज

Posted by :- Hansa Koranga
लोकसभा चुनाव ने फाइनल नतीजों का ऐलान होना अभी बाकी है. इस बीच भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का एक गाना भी सामने आ गया है. जिसमें वे पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दे रहे हैं. चुनावी हलचल के बीच पवन सिंह का ये गाना चर्चा में आ गया है. गाने में पवन सिंह ने पीएम मोदी की तारीफ की है और उन्हें भारत मां का बेटा बताया है. गाने का टाइटल भी 'भारत मां का बेटा' है.
Advertisement
5:14 PM (6 वर्ष पहले)

गुरदासपुर में समर्थकों से मिले सनी देओल, तस्वीरें

Posted by :- Hansa Koranga
गुरदासपुर में बीजेपी के टिकट पर एक्टर सनी देओल चुनाव जीत रहे हैं. राजनीति के मंच पर सनी देओल की पहली पारी की ये शानदार शुरुआत है. रुझानों में अपनी जीत का आंकड़ा देखने के बाद सनी देओल गुरदासपुर में अपने सपोर्ट्स से मिले. समर्थकों से मिलते हुए सनी देओल की कई तस्वीरें सामने आई हैं.
5:02 PM (6 वर्ष पहले)

मुनमुन सेन को हराकर आसनसोल से चुनाव जीते BJP के बाबुल सुप्रियो

Posted by :- Hansa Koranga
पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से बीजेपी कैंडिडेट और सिंगर बाबुल सुप्रियो चुनाव जीत गए हैं. उनके खिलाफ एक्ट्रेस मुनमुन सेन मैदान में थीं. लेकिन भारी मतों के साथ बाबुल सुप्रियो ने TMC की कैंडिडेट मुनमुन सेन को हरा दिया है. इससे पहले रुझानों के सामने आने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मुनमुन सेन रो पड़ी थीं.
4:57 PM (6 वर्ष पहले)

Amethi Election Results updates: अमेठी में जीत की ओर स्मृति ईरानी

Posted by :- Hansa Koranga
चुनाव की मतगणना पूरी होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. लेकिन उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट अमेठी में अभी भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से काफी पीछे चल रहे हैं. ताजा रुझानों में स्मृति ईरानी करीब 19 हजार से ज्यादा मतों से आगे हैं. अगर अमेठी में अंत तक यही ट्रेंड रहा तो स्मृति इतिहास बनाते हुए राहुल गांधी को चुनाव हरा सकती हैं. हालांकि ये अभी रुझान है. अंतिम नतीजों के आने में अभी वक्त लगेगा.
4:38 PM (6 वर्ष पहले)

लोकसभा चुनाव हारने पर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का रिएक्शन

Posted by :- Hansa Koranga
महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ से कांग्रेस की उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर लोकसभा चुनाव हार गई हैं. रुझान सामने आने के बाद उर्मिला ने प्रतिक्रिया दी है. मीडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- मैं गोपाल शेट्टी को बधाई देती हूं. हमने ईवीएम में गड़बड़ियों को नोटिस किया है. हमने इस पर रिपोर्ट भी तैयार की है जिसे हम दिन के अंत में चुनाव आयोग को सौंपेंगे.
4:32 PM (6 वर्ष पहले)

आजम के खिलाफ चुनाव हार रहीं जया प्रदा, 1 लाख से ज्यादा वोटों का अंतर

Posted by :- Hansa Koranga
यूपी की रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी की स्टार कैंडिडेट जया प्रदा समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान के खिलाफ चुनाव हार रही हैं. रुझानों के मुताबिक जया प्रदा आजम खान से 1 लाख से अधिक सीटों से पीछे हैं. जया प्रदा और आजम खान के बीच की कोल्ड वॉर चुनाव प्रचार के दौरान खूब देखने को मिली थी. आजम खान ने जया प्रदा के लिए अपशब्द बोले थे. बाद में आजम खान अपने बयान से पलट गए थे.
Advertisement
4:07 PM (6 वर्ष पहले)

Ajay Devgn on Modi

Posted by :- anuj shukla1
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी लोकसभा चुनाव में भारी जीत की ओर बढ़ रहे नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी हैं. नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए अजय देवगन ने लिखा, देश को पता था कि उसके लिए क्या सही है और उन्होंने अपनी पसंद पा ली है.
3:50 PM (6 वर्ष पहले)

डेढ़ दर्जन फिल्मी सितारे : कौन जीत रहा है चुनाव?

Posted by :- anuj shukla1
इस बार लोकसभा चुनाव में डेढ़ दर्जन से ज्यादा फिल्मी सितारे अलग अलग पार्टियों से चुनाव लड़ रहे हैं. मतगणना के रुझान में कई आगे चल रहे हैं जबकि कई कैंडिडेट पीछे हैं. इस लिंक पर क्लिक कर जाने सभी फिल्मी सितारों के चुनाव की मतगणना का हाल...
3:44 PM (6 वर्ष पहले)

Chandigarh Election Results updates: पवन बंसल से आगे हैं किरण खेर

Posted by :- anuj shukla1
चंडीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रही है. रुझानों में किरण निकटतम कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल से करीब 7 हजार मतों से आगे हैं. चंडीगढ़ सीट से ये किरण खेर का दूसरा चुनाव है.
3:36 PM (6 वर्ष पहले)

नरेंद्र मोदी की तारीफ कर सोशल मीडिया में घिरे रजनीकांत

Posted by :- anuj shukla1
नरेंद्र मोदी की केंद्र की सत्ता में धमाकेदार वापसी के बाद सोशल मीडिया में कई सेलेब उन्हें बधाई दे रहे हैं. सुपरस्टार रजनीकांत ने भी बधाई दी. लेकिन लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. लोग कैसे ट्रोल कर रहे हैं जानने के लिए यहां क्लिक करें.
3:33 PM (6 वर्ष पहले)

मतगणना के बीच सोशल मीडिया में यूं ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर

Posted by :- anuj shukla1
लगभग सभी लोकसभा सीटों के लिए मतगणना के रुझान आ रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर इन रुझानों के बाहने उन लोगों की खिंचाई हो रही है जो चुनाव से पहले बीजेपी और नरेंद्र मोदी की आलोचना करते दिख रहे थे. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
Advertisement
3:23 PM (6 वर्ष पहले)

आजमगढ़ में अखिलेश यादव से हारेंगे भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ?

Posted by :- Hansa Koranga
यूपी की आजमगढ़ सीट से भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ हारते नजर आ रहे हैं. उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं. दोनों के सीटों में करीब 1 लाख वोट्स का अंतर है. ऐसे में निरहुआ (दिनेश लाल यादव) की जीत मुश्किल दिखाई दे रही है.
3:09 PM (6 वर्ष पहले)

मोदी की जीत पर KRK ने खाईं पांच कसमें, कहा- 5 साल तक नहीं करूंगा ये काम

Posted by :- Hansa Koranga
लोकसभा चुनाव में NDA की जीत पर कमाल राशिद खान(KRK) का ट्वीट सामने आया है. उन्होंने आज से अगले 5 सालों के लिए 5 कसमें खाई हैं. KRK ने ट्वीट कर लिखा- 1. न्यूज चैनल नहीं देखूंगा.2. राजनीति के बारे में कोई ट्वीट नहीं करूंगा.3. बीजेपी के खिलाफ कोई शब्द नहीं कहूंगा.4. हर दिन कहूंगा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी राजनीति के बाप हैं.5. किसी भी पॉलिटिकल ट्वीट को ना ही पढ़ूंगा और ना ही उसका जवाब दूंगा. '
3:02 PM (6 वर्ष पहले)

West Bengal Election Results updates: 6 में से TMC के 5 फिल्मी सितारे जीत की ओर

Posted by :- Hansa Koranga
पश्चिम बंगाल से 6 फिल्मी सितारे चुनावी मैदान में खड़े हैं. इनमें 5 TMC (तृणमूल कांग्रेस) उम्मीदवार हैं और 1 बीजेपी कैंडिडेट. रूझानों में TMC की तरफ से चुनावी मैदान में खड़े सभी उम्मीदवारों में से मुनमुन सेन को छोड़कर बाकी कैंडिडेट (नुसरत जहां, मिमि चक्रवर्ती, देव अधिकारी, शताब्दी रॉय) जीतते नजर आ रहे हैं. वहीं बीजेपी के टिकट पर आसनसोल से बाबुल सुप्रियो बढ़त बनाए हुए हैं.
2:51 PM (6 वर्ष पहले)

Sangrur Election Results updates: भगवंत मान आगे

Posted by :- Hansa Koranga
पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान आगे चल रहे हैं. संगरुर लोकसभा सीट पर भगवंत मान ने शिरोमणि अकाली दल (परमिंदर सिंह ढींढसा) और कांग्रेस (केवल सिंह ढिल्लन) के कैंडिडेट्स को कड़ी टक्कर दी है. भगवंत मान 375958 वोटों के साथ लीड लिए हुए हैं.     

2:26 PM (6 वर्ष पहले)

रजनीकांत ने दी पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई

Posted by :- Hansa Koranga
सुपरस्टार रजनीकांत ने पीएम नरेंद्र मोदी की लोकसभा चुनावों में मिल रही जीत की बधाई दी है. रजनीकांत ने ट्वीट कर लिखा- सम्मानीय डियर नरेंद्र मोदी जी आपको दिल से बधाई. आपने कर दिखाया. भगवान कृपा करें.
Advertisement
2:16 PM (6 वर्ष पहले)

चुनावी नतीजों में पिछड़ने के बाद रो पड़ीं TMC उम्मीदवार मुनमुन सेन

Posted by :- Hansa Koranga
पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट आसनसोल से TMC की उम्मीदवार मुनमुन सेन रुझानों में हारती दिख रही हैं. उनके खिलाफ बीजेपी के सेलेब्रिटी कैंडिडेट बाबुल सुप्रियो बढ़त बनाए हुए हैं. चुनाव में मिल रही इस हार से मुनमुन सेन काफी निराश हैं. रुझान सामने आने के बाद मुनमुन सेन मीडिया से बातचीत के दौरान रो पड़ीं.
2:09 PM (6 वर्ष पहले)

सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर एक्टर प्रकाश राज का करारा जवाब

Posted by :- Hansa Koranga
बेंगलुरु सेंट्रल से निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश राज लोकसभा चुनाव हारते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर एक्टर की ट्रोलिंग शुरू हो गई. कई सारे मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. अब प्रकाश राज ने ट्वीट कर हेटर्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने लिखा- मेरे चेहरे पर बड़ा थप्पड़. क्योंकि मुझे गालियां, ट्रोलिंग और बेइज्जती मिल रही है. लेकिन मैं अपनी बात पर अडिग रहूंगा. सेक्युलर इंडिया के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी. एक कठिन सफर की अभी बस शुरुआत हुई है. उन सभी का धन्यवाद जो इस यात्रा में मेरे साथ रहे. जय हिंद.
1:59 PM (6 वर्ष पहले)

मोदी की जीत के बाद सोशल मीडिया में ट्रोल किए जा रहे हैं प्रकाश राज

Posted by :- anuj shukla1
जो बॉलीवुड सेलेब्स नरेंद्र मोदी सरकार की लगातार आलोचना करते आए थे, मतगणना रुझान में मोदी की बम्बर जीत के बाद उन्हें सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा है. खासकर बेंगलुरु सेन्ट्रल से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ रहे एक्टर प्रकाश राज और स्वरा भास्कर को निशाना बनाया जा रहा है. प्रकाश राज अपने चुनाव में काफी पीछे चल रहे हैं. बताते चलें कि मोदी की खिलाफत के लिए मशहूर प्रकाश राज और स्वरा भास्कर ने अलग अलग राज्यों में विपक्ष के उम्मीदवारों के पक्ष में कैम्पेनिंग की थी.
1:46 PM (6 वर्ष पहले)

Delhi Election Results updates: जीत की ओर भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी

Posted by :- Hansa Koranga
दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीट नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से एक बार फिर भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी जीतते दिख रहे हैं. कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित को करीब 22 हजार मतों से पछाड़ते हुए मनोज तिवारी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर सिंगर हंसराज हंस बढ़त बनाए हुए हैं.
1:39 PM (6 वर्ष पहले)

Karnataka Election Results updates: हार की ओर पॉपुलर एक्टर प्रकाश राज

Posted by :- Hansa Koranga
कर्नाटक में बेंगलुरू सेंट्रल से निर्दलीय उम्मीदवार और जाने माने एक्टर प्रकाश राज हारते दिख रहे हैं. इस सीट से बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं मंड्या सीट से एक्टर अम्बरीश की पत्नी सुमलथा भारी वोटों से पीछे हैं. इस सीट पर JDS के निखिल कुमारस्वामी बढ़त बनाए हुए हैं.

Advertisement
1:34 PM (6 वर्ष पहले)

Amethi Election Results updates:क्या हार जाएंगे राहुल गांधी?

Posted by :- Hansa Koranga
अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रही केंद्रीय मंत्री और बीजेपी कैंडिडेट स्मृति ईरानी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. स्मृति ईरानी, चौथे दौर की काउंटिंग में भी राहुल से आगे हैं.
1:26 PM (6 वर्ष पहले)

Maharashtra Election Results updates: कांग्रेस की प्रिया दत्त-उर्मिला मातोंडकर पीछे

Posted by :- Hansa Koranga
महाराष्ट्र में नॉर्थ मुंबई सीट से राजनीतिक मैदान में उतरीं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर की जीत मुश्किल नजर आ रही है. रुझानों में उर्मिला बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी से भारी मतों से पीछे हैं. वहीं मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत्त भी हारती दिख रही हैं. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार पूनम महाजन लीड कर रही हैं.

1:21 PM (6 वर्ष पहले)

Chandigarh Election Results updates: अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर का क्या हुआ?

Posted by :- Hansa Koranga
बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंडीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अपने निकटतम कैंडिडेट से करीब पांच हजार से ज्यादा मतों से आगे चल रही हैं. किरण खेर, सीनियर एक्टर अनुपम खेर की पत्नी हैं. किरण खेर ने पहली बार 2014 में इसी सीट से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता था.
1:15 PM (6 वर्ष पहले)

UP Election Results updates: ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भारी जीत की ओर, निरहुआ-राज बब्बर-जया प्रदा पीछे

Posted by :- Hansa Koranga
उत्तर प्रदेश से कई नामचीन फिल्मी सितारे चुनावी मैदान में हैं. हेमा मालिनी, राज बब्बर से लेकर भोजपुरी स्टार निरहुआ, रवि किशन हाईप्रोफाइल सीट से उम्मीदवार हैं. आजमगढ़ से निरहुआ को अखिलेश यादव भारी मतों से पछाड़ते दिख रहे हैं. अमेठी में राहुल गांधी और स्मृति ईरानी में कांटे की टक्कर है. ताजा रुझानों में स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं. फतेहपुर सीकरी से राज बब्बर पीछे हैं. गोरखपुर से रवि किशन भारी मतों से बीजेपी के टिकट पर जीतते दिख रहे हैं. लखनऊ में पूनम सिन्हा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से पीछे हैं. मथुरा में हेमा मालिनी जीत की ओर बढ़ रही हैं. रामपुर में जया प्रदा SP नेता आजम खान से पिछड़ती दिख रही हैं.
1:01 PM (6 वर्ष पहले)

West Bengal Election Results updates: चुनावी जंग में बाबुल सुप्रियो से पीछे मुनमुन सेन

Posted by :- Hansa Koranga
पश्चिम बंगाल की कई हाईप्रोफाइल सीटों पर फिल्मी सितारों के बीच चुनावी जंग है. एक नजर डालते हैं इन सीट्स पर कौन आगे और कौन पीछे है. आसनसोल से बीजेपी के बाबुल सुप्रियो आगे और TMC की उम्मीदवार मुनमुन सेन पीछे हैं. बसीरहाट से TMC की नुसरत जहां आगे, जाधवपुर से TMC कैंडिडेट मिमि चक्रवर्ती आगे, घटल से TMC उम्मीदवार देव अधिकारी आगे, वीरभूम से TMC की कैंडिडेट शताब्दी रॉय बढ़त बनाए हुए हैं.
Advertisement
12:59 PM (6 वर्ष पहले)

Lucknow Election Results updates: शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी भी पीछे, बढ़ता जा रहा है अंतर

Posted by :- anuj shukla1
उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट पर गृह मंत्री और बीजेपी कैंडिडेट राजनाथ सिंह के खिलाफ शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा चुनाव लड़ रही हैं. लेकिन जो रुझान आ रहे हैं उसमें सपा उम्मीदवार पूनम सिन्हा, राजनाथ सिंह से करीब डेढ़ लाख मतों से पीछे चल रही हैं.
12:40 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी को मिल रही बढ़त पर क्या बोले एक्टर विवेक ओबेरॉय?

Posted by :- Hansa Koranga
लोकसभा चुनाव के रुझान में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए और बीजेपी को मिली भारी बढ़त पर बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने प्रतिक्रिया दी है. विवेक ने कहा, "मोदी ने बांटो और राज करो का फ़ॉर्मूला बदलकर एक करो शासन करो, कर दिया है." विवेक ने बीजेपी की जीत पर खुशी जताई. बताते चलें कि विवेक ओबेरॉय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन पर बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में प्रधानमंत्री की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
12:37 PM (6 वर्ष पहले)

एंकर की गलती पर सनी लियोनी का ट्वीट, पूछा ये सवाल

Posted by :- Hansa Koranga
एंकर ने सनी देओल को डिबेट के दौरान गलती से कहा सनी लियोनी. जवाब में सनी लियोनी ने पूछा- कितने वोटों से आगे हूं?
क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
12:35 PM (6 वर्ष पहले)

Azamgarh Election Results updates: अखिलेश यादव से पीछे निरहुआ

Posted by :- Hansa Koranga
यूपी के आजमगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट पर भोजपुरी एक्टर निरहुआ (दिनेश लाल यादव) पिछड़ते नजर आ रहे हैं. इस सीट पर उनकी टक्कर अखिलेश यादव से है. दोनों की सीटों में करीब 50 हजार का अंतर देखने को मिल रहा है.
12:29 PM (6 वर्ष पहले)

Patna Sahib Election Results updates: हारते दिख रहे हैं शॉटगन

Posted by :- Hansa Koranga
बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से बॉलीवुड एक्टर और कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से ताजा रुझान में करीब साठ हजार मतों से पीछे चल रहे हैं. इससे पहले शत्रुघ्न इसी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतते रहे हैं.
Advertisement
12:16 PM (6 वर्ष पहले)

गुरदासपुर में सनी देओल को बड़ी बढ़त

Posted by :- Hansa Koranga
सनी देओल पहली राजनीति पारी में कामयाब होते नजर आ रहे हैं. पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से मतगणना के रुझानों में सनी देओल को बड़ी बढ़त मिलती नजर आ रही है. मीडिया से बातचीत में सनी देओल ने कहा - अब नहीं छोडूंगा गुरदासपुर  यहां पढ़ें पूरी खबर
12:11 PM (6 वर्ष पहले)

Fatehpur Sikri Election results updates: राज बब्बर पीछे

Posted by :- Hansa Koranga
उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस से स्टार नेता राज बब्बर पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर राज बब्बर के खिलाफ बीजेपी कैंडिडेट राजकुमार चाहर लीड कर रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार राजकुमार चाहर 98019 वोटों पर हैं. वहीं राज बब्बर 25095 मतों के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.
12:06 PM (6 वर्ष पहले)

UP Election results updates: हेमा मालिनी, जया प्रदा पीछे

Posted by :- Hansa Koranga
बीजेपी कैंडिडेट और एक्ट्रेस हेमा मालिनी मथुरा से और रामपुर सीट से जया प्रदा पीछे चल रही हैं. जया प्रदा लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी में शामिल हुई हैं. रामपुर में जया के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान बढ़त बनाए हुए हैं.

12:00 PM (6 वर्ष पहले)

Mumbai North Election results updates: बड़ी हार की ओर उर्मिला मातोंडकर

Posted by :- anuj shukla1
महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर बड़ी हार की ओर बढ़ रही हैं. बीजेपी के गोपाल शेट्टी एक्ट्रेस से बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं. गोपाल शेट्टी 174173 वोटों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. वहीं उर्मिला मातोंडकर 60632 मतों के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं.
11:43 AM (6 वर्ष पहले)

स्मृति ईरानी ने क्या ट्वीट किया?

Posted by :- Hansa Koranga
अमेठी से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ट्वीट को रीट्वीट किया है. बता दें कि सुषमा ने अपने ट्वीट में लिखा है, "प्रधानमंत्री जी @narendramodi भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनंदन. मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृज्ञता व्यक्त करती हूं."


Advertisement
11:38 AM (6 वर्ष पहले)

Amethi Election Results updates: राहुल गांधी पिछड़ते ही जा रहे हैं

Posted by :- Hansa Koranga
उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट पर शानदार मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां मतगणना रुझान में बीजेपी के टिकट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राहुल गांधी से बड़ी बढ़त लेती नजर आ रही हैं. स्मृति 7600 मतों से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से आगे चल रही हैं.
11:33 AM (6 वर्ष पहले)

रुझान में भारी बढ़त और मोदी की जीत को लेकर क्या बोले सनी देओल

Posted by :- Hansa Koranga
पंजाब में गुरदासपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के कैंडिडेट सनी देओल को भारी बढ़त मिल रही है. रुझान को लेकर मीडिया से बातचीत में सनी ने कहा, "मुझे अच्छा लग रहा है. मैं बहुत खुश हूं मोदी जी जीत रहे हैं. मुझे पूरा यकीन था. यहां के लोग बहुत प्यार करते हैं. मैं गुरदासपुर को बहुत अच्छा निर्वाचन क्षेत्र बनाऊंगा." बता दें कि गुरदासपुर बीजेपी की सीट आ रही है. यहां से बॉलीवुड एक्टर और पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद खन्ना चुनाव जीतते रहे हैं. लेकिन उनके निधन के बाद कांग्रेस ने उपचुनाव में बीजेपी के कब्जे से ये सीट छीन ली थी.
11:28 AM (6 वर्ष पहले)

Basirhat Election Results updates: नुसरत जहां आगे

Posted by :- Hansa Koranga
पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से TMC की कैंडिडेट और फिल्म एक्ट्रेस नुसरत जहां आगे चल रही हैं. नुसरत 99456 वोटों के साथ पहले नंबर पर बनी हुई हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार सायंतन बसु 41617 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. नुसरत के बारे में जानें...
11:17 AM (6 वर्ष पहले)

गुरदासपुर में सनी दओल को बढ़त, सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल

Posted by :- Hansa Koranga
पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी से सेलेब्रिटी कैंडिडेट सनी देओल आगे चल रहे हैं. इस सीट पर सनी कांग्रेस के सुनील जाखड़ और AAP के पीटर मासिह को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेवरेट एक्टर को मिल रही बढ़त का जश्न मना रहे हैं. यूजर्स ने तो सनी देओल को विजेता तक घोषित कर दिया है. ट्विटर पर कई सारे GIF और मीम्स वायरल हो रहे हैं.
11:04 AM (6 वर्ष पहले)

Amethi Election Results updates: अमेठी में 4300 वोटों से स्मृति ईरानी को लीड

Posted by :- Hansa Koranga
यूपी की अमेठी लोकसभा सीट पर स्मृति ईरानी और राहुल गांधी के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिल रही है. ताजा रुझानों के मुताबिक स्मृति ईरानी अमेठी में 4300 वोटों से लीड कर रही हैं. राहुल अमेठी के अलावा वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. वे वानयाड सीट से आगे चल रहे हैं.
Advertisement
10:59 AM (6 वर्ष पहले)

Basirhat Election Results updates: नुसरत जहां आगे

Posted by :- Hansa Koranga
पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से TMC की कैंडिडेट और फिल्म एक्ट्रेस नुसरत जहां आगे चल रही हैं. नुसरत 60306 वोटों के साथ पहले नंबर पर बनी हुई हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार सायंतन बसु 33928 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
10:46 AM (6 वर्ष पहले)

Azamgarh Election Results updates: क्या निरहुआ को मिलेगी जीत

Posted by :- anuj shukla1
उत्तर प्रदेश में हाई प्रोफाइल सीट आजमगढ़ में निरहुआ, अखिलेश यादव से 14000 वोट ए पीछे चल रहा है. भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में है.
10:33 AM (6 वर्ष पहले)

Karnataka's Mandya Election Results updates: कर्नाटक सीएम के बेटे पिछड़े

Posted by :- anuj shukla1
कर्नाटक की मांड्या सीट पर कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार अम्बरीश की विधवा सुमनलता ने 1200 से ज्यादा मतों से बढ़त बना ली है. इस हाई प्रोफाइल सीट पर सुमनलता का मुकाबला कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमार स्वामी से है. सुमनलता निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.

10:29 AM (6 वर्ष पहले)

जमकर चल रहा है सनी पाजी का ढाई किलो का हाथ

Posted by :- anuj shukla1
बीजेपी के तीन सेलिब्रिटी उम्मीदवारों ने भारी बढ़त बना ली है. पंजाब की गुरदासपुर सीट पर सनी देओल ने 14 हजार, मथुरा सीट से हेमा मालिनी ने सोलह हजार जबकि दिल्ली में हंसराज हंस ने 40 हजार से ज्यादा मतों से बढ़त बना ली है. 
10:26 AM (6 वर्ष पहले)

अनुपम खेर ने कहा, आएगा तो...

Posted by :- anuj shukla1
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अनुपम खेर ने मतगणना के बीच एक ट्वीट किया है. अनुपम ने कहा, आएगा तो................ :):):) बताते चलें कि अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं.


Advertisement
10:22 AM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, अबकी बार 300 के पार

Posted by :- anuj shukla1
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एएनआई से एक बातचीत में एनडीए की  भारी जीत का दावा किया है. मनोज तिवारी ने कहा कि अबकी बार 300 के पार.


10:18 AM (6 वर्ष पहले)

Mathura Election Results updates: ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आगे

Posted by :- anuj shukla1
मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हेमा मालिनी, रालोद के उम्मीदवार कुंवर नरेंद्र सिंह से सोलह हजार से ज्यादा मतों से आगे चल रही हैं. हेमा ने 2014 में मथुरा से बीजेपी के ही टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी.
10:05 AM (6 वर्ष पहले)

Amethi Election Results updates: अमेठी में स्मृति ईरानी पीछे

Posted by :- Hansa Koranga
अमेठी में राहुल गांधी बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से आगे चल रहे हैं. ट्रेंड्स में पहले स्मृति ईरानी आगे चल रही थीं. अमेठी की सीट पर 4723 वोटों के साथ राहुल गांधी पहले नंबर पर बने हुए हैं. वहीं स्मृति ईरानी 2944 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
9:57 AM (6 वर्ष पहले)

North East Delhi results updates: शीला दीक्षित से आगे निकले मनोज तिवारी

Posted by :- Hansa Koranga
दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से बीजेपी नेता मनोज तिवारी आगे चल रहे हैं. 17706 वोटों के साथ मनोज तिवारी लीड कर रहे हैं. इस सीट पर मनोज तिवारी कांग्रेस की शीला दीक्षित को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. शीली दीक्षित 4645 वोट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं AAP के दिलीप पांडे 4074 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
9:57 AM (6 वर्ष पहले)

Mumbai North central Election results updates: प्रिया दत्त पीछे

Posted by :- Hansa Koranga
महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार प्रिया दत्त पीछे चल रही हैं. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त को बीजेपी की उम्मीदवार पूनम महाजन कड़ी टक्कर दे रही हैं. पूनम महाजन 22932 वोटों से लीड कर रही हैं. वहीं प्रिया दत्त 12237 वोट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
Advertisement
9:49 AM (6 वर्ष पहले)

Patna Sahib Election Results Updates: शत्रुघ्न सिन्हा पीछे

Posted by :- anuj shukla1
केंद्रीय मंत्री और बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से लोकसभा उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद आगे चल रहे हैं. इस सीट पर रवि शंकर का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा से है. शत्रुघ्न सिन्हा ने पिछली पटना साहिब सीट से चुनाव जीतते आए हैं. लेकिन इस बार अभी रुझान में वो पीछे हैं.

9:46 AM (6 वर्ष पहले)

Mumbai North Election results updates: उर्मिला मातोंडकर पीछे

Posted by :- Hansa Koranga
महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर पीछे चल रही हैं. बीजेपी के गोपाल शेट्टी एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. गोपाल शेट्टी 24928 वोटों से लीड कर रहे हैं. वहीं उर्मिला मातोंडकर 6996 मतों क साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं.
9:44 AM (6 वर्ष पहले)

Gorakhpur Election Results Updates: गोरखपुर में पन्द्रह हजार वोटों से रविकिशन आगे

Posted by :- anuj shukla1
गोरखपुर में करीब पंद्रह हजार मतों से आगे चल रहे बीजेपी कैंडिडेट रविकिशन ने कहा कि यहां हमें न‍िषाद समाज के अलावा हर समाज ने वोट किए हैं. हमें भरपूर प्यार मिल रहा है. हम चुनाव जीतेंगे पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

9:32 AM (6 वर्ष पहले)

रामपुर में आजम खान से आगे निकलीं जया प्रदा

Posted by :- Hansa Koranga
जया प्रदा रामपुर लोकसभा सीट से करीब 2400 मतों से आगे चल रही हैं. इससे पहले मतगणना के रुझान में जया, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खान से 700 मतों से पीछे चल रही थीं.
9:27 AM (6 वर्ष पहले)

NORTH WEST DELHI Trends: सिंगर हंसराज हंस आगे

Posted by :- Hansa Koranga
दिल्ली की नॉर्थ वेस्ट सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जाने माने सिंगर हंसराज हंस 3996 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. इस सीट पर दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुगान सिंह चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस शुरूआती ट्रेंड में तीसरे नंबर पर हैं.
Advertisement
9:25 AM (6 वर्ष पहले)

Bangalore Central trends: प्रकाश राज पीछे

Posted by :- anuj shukla1
बेंगलुरू सेंट्रल से निर्दलीय उम्मीदवार और जाने-माने एक्टर प्रकाश राज पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के पीसी मोहन और कांग्रेस के रिजवान अर्शद आगे चल हैं. रुझानों में प्रकाश राज करीब 1647 मतों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. प्राकश राज लगातार नरेंद्र मोदी का विरोध करते आए हैं.
9:23 AM (6 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव से पीछे चल रहे हैं निरहुआ

Posted by :- anuj shukla1
आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के कैंडिडेट और भोजपुरी अभी एक्टर निरहुआ मतगणना रुझान में पीछे चल रहे हैं. निरहुआ का मुकाबला समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से है.
9:17 AM (6 वर्ष पहले)

गोरखपुर में आगे चल रहे हैं रवि किशन

Posted by :- anuj shukla1
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए गोरखपुर की सीट प्रतिष्ठा का सवाल है.
9:15 AM (6 वर्ष पहले)

लखनऊ में शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम पीछे

Posted by :- anuj shukla1
उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट से समाजवादी पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार और शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा करीब चार हजार मतों से पीछे चल रही हैं. पूनम का मुकाबला गृह मंत्री राजनाथ सिंह से है.
9:05 AM (6 वर्ष पहले)

Rampur results trends: रामपुर में आजम खान से पीछे चल रही हैं जया प्रदा

Posted by :- Hansa Koranga
रामपुर से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस जया प्रदा ने कहा हम जीत रहे हैं. जया ने कहा, ये अस्मिता की लड़ाई है. हालांकि रुझान में जया के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान करीब 700 मतों से लीड कर रहे हैं.
Advertisement
9:04 AM (6 वर्ष पहले)

Ghatal-Birbhum results trends: देव अधिकारी-शताब्दी रॉय आगे

Posted by :- Hansa Koranga
घटल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार देव अधिकारी आगे चल रहे हैं. देव अधिकारी बंगाली सिनेमा के सुपरस्टार हैं. वे हाईएस्ट पेड एक्टर हैं. वीरभूम लोकसभा सीट से टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं एक्ट्रेस शताब्दी रॉय भी आगे चल रही हैं.
9:01 AM (6 वर्ष पहले)

Gorakhpur results trends: बीजेपी की सीट से रवि किशन आगे

Posted by :- Hansa Koranga
गोरखपुर से भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी कैंडिडेट रवि किशन आगे चल रहे हैं. रुझान में रवि किशन सपा और बसपा के गठबंधन के उम्मीदवार से करीब चार हजार मतों से आगे हैं.
8:59 AM (6 वर्ष पहले)

Asansol results trends: बीजेपी के बाबुल सुप्रियो 2000 मतों से आगे

Posted by :- Hansa Koranga
पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से केंद्रीय मंत्री और बॉलीवुड सिंगर बाबुल सुप्रियो करीब 2000 से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं. बाबुल सुप्रियो के खिलाफ TMC के टिकट पर मुनमुन सेन कैंडिडेट हैं.
8:56 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस के गढ़ अमेठी में राहुल गांधी से आगे निकलीं स्मृति ईरानी

Posted by :- Hansa Koranga
अमेठी में बीजेपी उम्मीदवार स्मृत‍ि ईरानी कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी से 2000 वोट से आगे चल रही हैं. एग्ज‍िट पोल के नतीजों में भी दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी.
8:55 AM (6 वर्ष पहले)

पंजाब की गुरदासपुर से सनी देओल आगे

Posted by :- Hansa Koranga
पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे एक्टर सनी देओल आगे चल रहे हैं. गुरदासपुर से सनी देओल कांग्रेस के सुनील जाखड़ और AAP के पीटर मासिह को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. आजतक के एग्जिट पोल में भी गुरदासपुर सीट से सनी देओल आगे थे.
Advertisement
8:47 AM (6 वर्ष पहले)

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं शत्रुघ्न सिन्हा, पटना साहिब से चुनावी मैदान में

Posted by :- Hansa Koranga
शत्रुघ्‍न सिन्‍हा इस बार बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर बिहार की पटना साहिब सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. शत्रुघ्‍न सिन्‍हा करोड़पति उम्मीदवारों में से एक हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा 112 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. वहीं उनकी पत्नी पूनम सिन्हा 193 करोड़ की संपत्त‍ि की मालकिन हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..
8:39 AM (6 वर्ष पहले)

बंगाल के इस सुपरस्टार ने बचपन में धोए थे बर्तन, आज ऐसी है लाइफस्टाइल

Posted by :- Hansa Koranga
बंगाली सिनेमा में कामयाबी का परचम लहराने वाले देव अधिकारी का असली नाम दीपक अधिकारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, देव के पिता फूड कैटरिंग का काम करते थे. बचपन में जब भी देव के पिता कैटरिंग के किसी दूसरे काम में बिजी होते थे, तब देव बर्तन धोने के साथ खाना सर्व करने का काम भी किया करते थे. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
8:28 AM (6 वर्ष पहले)

बस कुछ ही देर में आने लगेगा फ़िल्मी सितारों की सीट का रुझान

Posted by :- anuj shukla1
8:24 AM (6 वर्ष पहले)

नतीजों से पहले घर पर मनोज तिवारी की पूजा अर्चना

Posted by :- Hansa Koranga
लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले बीजेपी नेता मनोज तिवारी अपने घर पर पूजा अर्चना कर रहे हैं. मनोज तिवारी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. भोजपुरी एक्टर और सिंगर मनोज तिवारी बीजेपी के स्टार सेलेब्रिटी हैं.
8:22 AM (6 वर्ष पहले)

TMC के टिकट पर चुनावी मैदान में बंगाल का ये सबसे महंगा स्टार

Posted by :- Hansa Koranga
बंगाली सिनेमा के सुपरस्टार देव अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल की घटल सीट से चुनावी मैदान में हैं. देव का नाम बंगाल के हाईएस्ट पेड एक्टर में शुमार हैं. बंगाली सिनेमा में देव सबसे महंगे स्टार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा समय में देव की सलाना आमदनी करीब 20 करोड़ रुपये है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Advertisement
8:09 AM (6 वर्ष पहले)

चुनावी नतीजों के बाद रिलीज होगी पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म

Posted by :- Hansa Koranga
विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी 24 मई को रिलीज होगी. पीएम मोदी की बायोपिक पर लंबे समय से विवाद है. विपक्ष ने लोकसभा चुनाव के बीच फिल्म की रिलीज का पुरजोर विरोध किया था. पहले मूवी को 12 अप्रैल को रिलीज किया जाना था. लेकिन आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला देकर इलेक्शन कमिशन ने फिल्म को चुनाव के दौरान रिलीज नहीं करने का फरमान सुनाया.
8:00 AM (6 वर्ष पहले)

रवि किशन को गोरखपुर में बीजेपी की जीत का भरोसा

Posted by :- Hansa Koranga
गोरखपुर से बीजेपी के कैंडिडेट और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने नतीजों से पहले भगवान की पूजा की. रवि किशन आश्वस्त हैं कि वो लोकसभा का चुनाव जीत रहे हैं. आज तक से ख़ास बातचीत में रवि किशन ने कहा कि वो चुनाव जीतने के बाद गोरखपुर छोड़ने नहीं जा रहे हैं वो यहीं रहेंगे. उन्होंने बताया कि गोरखपुर में मकान ले लिया है. यहीं पर फिल्म की शूटिंग करेंगे और कई रवि किशन पैदा होंगे, हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.
7:52 AM (6 वर्ष पहले)

West Bengal Asansol Lok Sabha Results: इन फ़िल्मी सितारों के बीच भिड़ंत

Posted by :- Hansa Koranga
West Bengal Asansol Lok Sabha Results: फ़िल्मी सितारों के बीच
पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर दिलचस्प मुकाबला है. यहां दो सेलिब्रिटी कैंडिडेट चुनाव मैदान में हैं. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के टिकट पर सीनियर एक्ट्रेस मुनमुन सेन जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर केंद्रीय मंत्री और बॉलीवुड सिंगर बाबुल सुप्रियो आमने सामने हैं. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने इस बार कई फ़िल्मी सितारों को चुनाव मैदान में उतारा है. इनमें नुसरत जहां बशीरहाट से, देव अधिकारी घटल से मिमी चक्रवर्ती जाधवपुर से चुनावी मैदान में हैं.


7:42 AM (6 वर्ष पहले)

नतीजों से पहले Manoj Tiwari को मिली जीत की बधाई

Posted by :- Hansa Koranga
बीजेपी नेता मनोज तिवारी को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही जीत की बधाई मिल रही है. नॉर्थ ईस्ट इंडिया के कुछ नेताओं ने बीजेपी कार्यालय जाकर मनोज तिवारी को बीजेपी की जीत की बधाई दी. मनोज तिवारी का कहना है कि इन सभी नेताओं को पीएम मोदी पर विश्वास है और भारत के जीतने की उम्मीद है.
7:40 AM (6 वर्ष पहले)

Film Actors Results in Uttar Pradesh: यूपी से ये सितारे लड़ रहे हैं चुनाव

Posted by :- anuj shukla1
उत्तर प्रदेश कई फिल्मी सितारे लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी के टिकट पर जया प्रदा रामपुर से, रविकिशन गोरखपुर से, हेमा मालिनी मथुरा से, निरहुआ आजमगढ़ से जबकि कांग्रेस के टिकट पर पूनम सिन्हा लखनऊ से, राज बब्बर फतेहपुर सिकरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
Advertisement
7:25 AM (6 वर्ष पहले)

नतीजों से पहले बाबा लक्ष्मण समाधि पर जया प्रदा की पूजा अर्चना

Posted by :- Hansa Koranga
बीजेपी नेता जया प्रदा उत्तर प्रदेश के रामपुर से चुनाव लड़ रही हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने से पहले बीजेपी की स्टार नेता जया प्रदा को बाबा लक्ष्मण समाधि पर पूजा अर्चना करते हुए देखा गया. ये तस्वीरें जया प्रदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं.
7:16 AM (6 वर्ष पहले)

महिला ने कार की बोनट पर चढ़कर सनी देओल को किया था किस

Posted by :- Hansa Koranga
पंजाब के बटाला में रोड शो के दौरान एक महिला ने सनी देओल को गाल पर किस कर लिया था. एक्टर को किस करने का ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. सनी कार्यकर्ताओं के साथ गाड़ी में रोड शो कर रहे थे. भारी भीड़ के बीच से सनी देओल की एक प्रशंसक एक्टर के पास जाना चाहती थी. सलवार कुर्ते में नजर आ रही महिला सनी देओल की गाड़ी पर चढ़ जाती है और उन्हें गले लगाकर चूमती है.
7:09 AM (6 वर्ष पहले)

निरहुआ ने क्यों कहा था? मुझे हारने वाला कोई पैदा नहीं हुआ

Posted by :- anuj shukla1
भोजपुरी के सुपरस्टार और सिंगर निरहुआ उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार हैं. निरहुआ, सपा के दीगाज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. एक इंटरव्यू में निरहुआ ने कहा था कि उन्हें चुनाव में कोई हरा नहीं सकता. निरहुआ ने ऐसा क्यों कहा था, अपनी जीत को लेकर क्या सोचते हैं जानने के लिए यहां क्लिक करें
7:05 AM (6 वर्ष पहले)

निरहुआ से राज बब्बर तक, एग्जिट पोल में कौन सितारा मार रहा है बाजी?

Posted by :- anuj shukla1
आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्ज‍िट पोल में दिनेशलाल यादव निरहुआ, हेमा मालिनी, रविकिशन से लेकर हेमा मालिनी तक कौन यूपी में कौन सितारा चुनाव जीतता नजर आ रहा है. जानने के लिए यहां क्लिक करें

7:01 AM (6 वर्ष पहले)

किस बात से लग रहा है सनी देओल को डर

Posted by :- anuj shukla1
बॉलीवुड में दूसरे हीमैन के रूप में मशहूर सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. आज तक से एक इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा था "डर लगता है कि लोगों को मुझ पर इतना विश्वास है और मैं उनका ये विश्वास तोड़ नहीं दूं." सनी ने कहा था "पहले उन्हें पॉलिटिक्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. उन्हें टेड़े मेड़े सवाल समझ नहीं आते थे." उन्होंने कहा, "मैं तो काम करने के उद्देश्य से आया हूं. मैं मुद्दों को समझना चाहता हूं कि ये ड्रग्स इतनी व्यापक कैसे हो गई है. मैं यूथ को समझना चाहता हूं." पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Advertisement
6:53 AM (6 वर्ष पहले)

डेढ़ दर्जन सितारों की किस्मत का फैसला आज

Posted by :- anuj shukla1
डेढ़ दर्जन से ज्यादा फ़िल्मी सितारों के लिए आज बड़ा दिन. मतगणना के बाद तय होगा कौन जाएगा संसद, कौन हारेगा चुनाव. लोकसभा में बॉलीवुड और रीजनल सिनेमा के कई सितारे लड़ रहे हैं लोकसभा चुनाव.
Advertisement
Advertisement