विधान सभा चुनाव के नतीजों को लेकर चुनाव आयोग भी काफी उत्साहित है. इस बार चुनाव आयोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के ट्रेंड से लेकर नतीजों तक की 2012 के चुनाव की तुलनात्मक जानकारी अपनी वेबसाइट eci.nic.in पर उपलब्ध कराएगा. नतीजों के दिन सुबह आठ बजे से ये सुविधा मिलेगी.
पहली बार चुनाव आयोग यह नया प्रयोग करने जा रहा है. आयोग ट्रेंड और नतीजों के आने के साथ-साथ बताता चलेगा कि पिछले चुनाव की मतगणना के दौरान क्या स्थिति थी. आयोग की वेवबाट पर लाइव रेजल्ट्स के सेक्शन पर जाकर
क्लिक करने से पल-पल की जानकारी ली जा सकती है.
गौरतलब है कि पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनाव हाल में संपन्न हुए हैं और कल यानी 11 मार्च को इनके नतीजे आएंगे. चुनाव 4 फरवरी से शुरू हुए थे. यूपी में सात चरणों में चुनाव हुए. मणिपुर में दो चरणों में चुनाव हुए. गोवा और पंजाब में 4 फरवरी को तो उत्तराखंड में 15 फरवरी को वोटिंग हुई थी.