scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में BJP के वोट शेयर ने लगाया गोता, MP-राजस्थान में भी झटका

अगर वोट शेयर की बात करें तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी के वोट ने बड़ा गोता लगाया है, जबकि राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बीजेपी को झटका लगा है. वहीं कांग्रेस के वोट प्रतिशत में बड़ी उछाल देखने को मिली है.

Advertisement
X
विधानसभा चुनावों में मुरझाया कमल!
विधानसभा चुनावों में मुरझाया कमल!

Advertisement

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से भारतीय जनता पार्टी की विदाई लगभग तय हो गई है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूर्ण बहुमत पा चुकी है, वहीं मध्य प्रदेश में अभी मुकाबला कांटे का चल रहा है. अगर वोट शेयर की बात करें तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी के वोट ने बड़ा गोता लगाया है, जबकि राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बीजेपी को झटका लगा है. वहीं कांग्रेस के वोट प्रतिशत में बड़ी उछाल देखने को मिली है.

राजस्थान चुनाव 2013

BJP

वोट प्रतिशत - 45.17%

कुल वोट - 13,939,203

कांग्रेस

वोट प्रतिशत - 33.07%

कुल वोट - 10,204,694

राजस्थान चुनाव 2018   

BJP

वोट प्रतिशत - 38.5%

कुल वोट - 9271093 (अभी तक)

कांग्रेस

वोट प्रतिशत - 39.2%

कुल वोट - 9431107 (अभी तक)

मध्य प्रदेश चुनाव 2013

BJP

वोट प्रतिशत - 44.88%

Advertisement

कुल वोट - 15,191,335

कांग्रेस

वोट प्रतिशत - 10,204,694

कुल वोट - 33.07%

मध्य प्रदेश चुनाव 2018

BJP

वोट प्रतिशत - 41.4%

कुल वोट - 6355701 (अभी तक)

कांग्रेस

वोट प्रतिशत - 41.0%

कुल वोट -6296223 (अभी तक)

छत्तीसगढ़ चुनाव 2013

BJP

वोट प्रतिशत - 41.0

कुल वोट - 5,365,272

कांग्रेस

वोट प्रतिशत - 40.3

कुल वोट - 5,267,698

छत्तीसगढ़ चुनाव 2018

BJP

वोट प्रतिशत - 32.3%

कुल वोट - 1456448 (अभी तक)

कांग्रेस

वोट प्रतिशत - 43.1%

कुल वोट - 1940362

आपको बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस की जय होती दिख रही है. छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर कांग्रेस 65+, राजस्थान में कांग्रेस 100+ और मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस 105+ पर बनी हुई है.

गौरतलब है कि अगर ये रुझान सही रहते हैं तो छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है. जबकि राजस्थान में 5 साल बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी हो रही है.

Advertisement
Advertisement