राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से भारतीय जनता पार्टी की विदाई लगभग तय हो गई है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूर्ण बहुमत पा चुकी है, वहीं मध्य प्रदेश में अभी मुकाबला कांटे का चल रहा है. अगर वोट शेयर की बात करें तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी के वोट ने बड़ा गोता लगाया है, जबकि राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बीजेपी को झटका लगा है. वहीं कांग्रेस के वोट प्रतिशत में बड़ी उछाल देखने को मिली है.
राजस्थान चुनाव 2013
BJP
वोट प्रतिशत - 45.17%
कुल वोट - 13,939,203
कांग्रेस
वोट प्रतिशत - 33.07%
कुल वोट - 10,204,694
राजस्थान चुनाव 2018
BJP
वोट प्रतिशत - 38.5%
कुल वोट - 9271093 (अभी तक)
कांग्रेस
वोट प्रतिशत - 39.2%
कुल वोट - 9431107 (अभी तक)
मध्य प्रदेश चुनाव 2013
BJP
वोट प्रतिशत - 44.88%
कुल वोट - 15,191,335
कांग्रेस
वोट प्रतिशत - 10,204,694
कुल वोट - 33.07%
मध्य प्रदेश चुनाव 2018
BJP
वोट प्रतिशत - 41.4%
कुल वोट - 6355701 (अभी तक)
कांग्रेस
वोट प्रतिशत - 41.0%
कुल वोट -6296223 (अभी तक)
छत्तीसगढ़ चुनाव 2013
BJP
वोट प्रतिशत - 41.0
कुल वोट - 5,365,272
कांग्रेस
वोट प्रतिशत - 40.3
कुल वोट - 5,267,698
छत्तीसगढ़ चुनाव 2018
BJP
वोट प्रतिशत - 32.3%
कुल वोट - 1456448 (अभी तक)
कांग्रेस
वोट प्रतिशत - 43.1%
कुल वोट - 1940362
आपको बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस की जय होती दिख रही है. छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर कांग्रेस 65+, राजस्थान में कांग्रेस 100+ और मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस 105+ पर बनी हुई है.
गौरतलब है कि अगर ये रुझान सही रहते हैं तो छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है. जबकि राजस्थान में 5 साल बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी हो रही है.