दिल्ली समेत 9 राज्यों में बिजली सप्लाई करने वाले टिहरी बांध से बिजली का उत्पादन कभी भी ठप हो सकता है.
बांध में पानी का स्तर नीचे चला गया है, जिससे बिजली उत्पादन में भारी कमी आ गई है. झील में पानी कम से कम 740 मीटर तक होना चाहिए, जबकि फिलहाल इसका स्तर 743 मीटर के आसपास है.
पानी का स्तर रोज 30 से 35 सेंटीमीटर नीचे जा रहा है. पानी कम होने के चलते बिजली पैदा करने वाली चार में से तीन यूनिट्स बंद हो चुकी हैं और चौथी यूनिट पर भी बंद होने का खतरा मंडरा रहा है.
टिहरी झील में पानी की कमी का असर दिल्ली और यूपी के कई शहरों में पीने के पानी की सप्लाई पर भी पड़ सकता है. अगर मानसून जल्द ही मेहरबान नहीं हुआ तो यहां से दिल्ली में पानी की सप्लाई बंद हो सकती है.