भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने विरोधी कप्तान एंड्रयू स्ट्रास पर ताना मारते हुए कहा है कि समरसेट के लिये अभ्यास मैच खेलना ही साबित करता है कि वह कितनी दुविधा में हैं.
जहीर के हवाले से ‘डेली मिरर’ ने कहा , ‘एंड्रयू स्ट्रास का अभ्यास मैच खेलना ही सब कुछ साबित कर देता है. उनके दिमाग में दुविधा चल रही है. अब श्रृंखला से पहले मैने उन पर दबाव बना लिया है.’
उन्होंने कहा, ‘ऐसा खिलाड़ी जो उस गेंदबाज का सामना करना चाहता है जिसने उसे परेशान कर रखा है, अपने आप में एक संकेत है. मुझे नहीं लगता कि एक टीम के कप्तान के लिये यह सकारात्मक बात है.’
जहीर ने कहा, ‘उन्होंने विरोधी को बता दिया है कि वह क्या सोच रहे हैं. हमारे बीच अच्छी प्रतिद्वंद्विता रही है और एक गेंदबाज होने के नाते मेरा हमेशा से मानना रहा है कि शुरूआती विकेट लेकर टीम की पकड़ मजबूत करनी चाहिये. इस दौरे पर भी मैं ऐसा ही करना चाहूंगा.’
स्ट्रास ने तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन 78 रन बनाये. श्रृंखला के बारे में पूछने पर जहीर ने इस बात से इनकार किया कि विश्व की नंबर एक टीम पर खुद को साबित करने का दबाव है. उन्होंने कहा,‘हमारी टीम पर कोई दबाव नहीं है. यदि हम अच्छा खेले तो मैच जीतेंगे.’
जहीर ने कहा,‘पिछले दौरों और यहां काउंटी क्रिकेट के अनुभव से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है. यहां के हालात से मैं भली भांति वाकिफ हूं.’ भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि इंग्लैंड में गेंदबाजी का उन्हें बहुत मजा आता है और उन्हें श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
उन्होंने कहा,‘ मुझे यहां खेलने में मजा आता है. मेरे जैसे गेंदबाज के अनुकूल हालात हैं. मौसम अच्छा होने पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है जिसमें मजा आता है.’
जहीर ने कहा, ‘मैं इस बार भी 2007 की तरह प्रदर्शन करना चाहता हूं. अभ्यास मैच से शरीर को ढालने में मदद मिलेगी.’
यह पूछने पर कि श्रृंखला में क्या वाकबाण भी छोड़े जायेंगे, उन्होंने कहा,‘पिछली श्रृंखला में देखा ही होगा कि जब यह सब हुआ तो उनका क्या हश्र हुआ था. अब यह उन पर निर्भर करता है कि वे सीमा लांघना चाहते हैं या नहीं. मैं सही भावना से क्रिकेट खेलना चाहता हूं और मुझे नहीं लगता कि उन्होंने ऐसा किया था.’