पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रेल की टक्कर से एक जंगली हाथी की मौत हो गई. यह हाथी चपरामारी के जंगल से रेलवे ट्रैक पर आ गया था.
हादसे के बाद घायल हाथी रेलवे ट्रैक से करीब सौ मीटर टूर तक घिसटते हुए गया और इसके बाद इसने दम तोड़ दिया.
हाथी के शरीर पर गंभीर चोट के निशान है, लेकिन रेलवे किसी भी हादसे से इन्कार कर रहा है. किसी भी ट्रेन ड्राइवर ने भी इस हादसे के बारे में जानकारी नहीं दी है.
इस इलाके में जंगली हाथियों की संख्या काफी है और अक्सर उनके ट्रैक पर आ जाने का खतरा रहता है. इसी वजह से ट्रैक के पास आगाह करने वाले बोर्ड भी लगाए गए हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि रेल ड्राइवर कभी भी ट्रेन की रफ्तार कम नहीं रखते हैं, जिससे इस तरह के हादसे होते रहते हैं.