scorecardresearch
 

बर्दवान: हाथी ने पटक-पटककर ले ली जान, सामने आया खौफनाक वीडियो

पश्चिम बंगाल के बर्दवान में हाथियों के झुंड के आतंक में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि इसी तरह की दूसरी घटना में दो लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
हाथियों ने गांव में जमकर मचाया आतंक
हाथियों ने गांव में जमकर मचाया आतंक

Advertisement

पश्च‍िम बंगाल के बर्दवान जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में हाथियों ने ऐसा आतंक मचाया कि बीते चार दिनों में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. ऐसी ही एक घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें खेतों में बेकाबू हाथी अपनी सूंड में एक व्यक्ति को पकड़कर लहराते हुए दिख रहा है.

4 लोगों ने गंवाई जान
भतार पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले नशिग्राम गांव में रविवार सुबह खेत जाते समय आनंदमयी राय और नारायण चन्द्रा माजी को हाथियों के झुंड ने रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. जिला वन अधिकारी अजय कुमार दास ने बताया कि मांटेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाघासोल गांव में हाथी ने अपनी सूंड से प्रकाश बोयरा (40) को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. प्रकाश बोयरा कटवा का रहने वाला था और गांव में अपनी जमीन देखने आया था.

Advertisement

वन अधिकारी ने बताया कि मांटेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुसुमग्राम में सीराज शेख(45) अपने खेत में काम कर रहा था, तभी हाथी ने उस पर भी हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

हाथी ने दो लोगों को किया घायल
अधिकारी ने बताया कि हाथियों के झुंड के रास्ते में आ जाने से गोल्फी और मांटेश्वर इलाके में दो व्यक्ति घायल हो गए. उन्होंने बताया कि पांच हाथियों का झुंड पड़ोसी बांकुड़ा जिले के डालमा वनक्षेत्र से दामोदर नदी पार करके शनिवार को इस इलाके में घुस आया था.

डीएफओ ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों ने उनमें से तीन हाथियों को शनिवार फिर से वन क्षेत्र में खदेड़ दिया था, लेकिन सोमवार को वह फिर से लौट आए और फसलों को बर्बाद करते हुए लोगों को हताहत कर दिया. दास ने बताया कि पांच हाथियों के झुंड में से दो हाथी अभी भी जिले के गोल्फी और चांदुल इलाके में हैं.

Advertisement
Advertisement