scorecardresearch
 

इमान की बहन के आरोपों के बाद डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, FB पर लिखा नहीं बनाऊंगी बेटे को डॉक्टर

दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद की ट्रीटमेंट करने वाले डॉक्टर्स की टीम में से शामिल डॉ अपर्णा गोविल भास्कर ने इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
X
इमान अहमद की ट्रीटमेंट करने वाले डॉक्टर्स की टीम में से शामिल डॉ अपर्णा गोविल भास्कर
इमान अहमद की ट्रीटमेंट करने वाले डॉक्टर्स की टीम में से शामिल डॉ अपर्णा गोविल भास्कर

Advertisement

दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद का ट्रीटमेंट करने वाले डॉक्टर्स की टीम में शामिल डॉ अपर्णा गोविल भास्कर ने इस्तीफा दे दिया. ये इस्तीफा उन्होंने इमान की बहन सायमा सेलिम द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद दिया. अपने इस्तीफे की जानकारी उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी. गौरतलब है कि इमान की बहन सायमा ने आरोप लगाया है कि था कि उनकी बहन का मुंबई के सैफी ठीक से इलाज नहीं किया गया.

बहन के आरोप शारीरिक प्रताड़ना जैसे
अपने फेसबुक पोस्ट में डॉ. अपर्णा ने लिखा कि 3 महीने पहले जब इमान भारत आई थी तो हमारी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी. हमने अपने दिल और आत्मा के साथ इमान की सेवा की और उसके इलाज में कोई कमी नहीं रही. हमारी टीम का हर एक फीजियोथेरेपिस्ट और नर्स दिन रात इस एक मरीज की सेवा में लगे रहे. लेकिन अब उनकी बहन ने जो आरोप लगाए हैं वह किसी शारिरिक प्रताड़ना से कम नहीं है.

Advertisement

इस वक्त पिछले 25 सालों में इमान की सेहत में सबसे ज्यादा सुधार आया है. ऐसे में उनकी बहन का आरोप बेबुनियाद है. हम किसी को कुछ साबित नहीं करना चाहते हैं. मैं इसके विरोध में तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देती हूं. मैं जानती हूं कि मेडिकल सबसे थैंकलेस जॉब है. मैं अपने बेटे को कभी डॉक्टर नहीं बनाऊंगी.

ड्रामा कर रही है इमान की बहन
इमान अहमद का इलाज मुंबई के सैफी अस्पताल में डॉ. मफ़ाजल लकडावाला की देखरेख में हो रहा है. कुछ दिनों पहले ही डॉक्टरों ने दावा किया था कि इमान का वजन 250 किलो तक कम कर लिया गया है, पर पैरों की मांसपेशियां कमजोर होने के कारण वो चल नहीं सकतीं. लेकिन इमान की बहन साइमा सलीम ने इन दावों को झूठ बताते हुए कहा है कि डॉ. लकड़ावाला झूठे हैं और वो इमान की रिकवरी के बारे में वास्तविक जानकारी नहीं दे रहे हैं.

डॉक्टर ने एएनआई को बताया कि दरअसल, शुरुआती 15 दिनों तक साइमा सलीम सब कुछ ठीक था, पर जब इमान रिकवर करने लगीं और साइमा को सुझाव दिया गया कि अब वो अपनी बहन को मिस्त्र ले जा सकती हैं, तभी से साइमा ने ड्रामा करना शुरू कर दिया. क्योंकि वित्तीय कारणों की वजह से वो अपने बहन को वापस मिस्त्र नहीं ले जाना चाहतीं.

 

Advertisement
Advertisement