scorecardresearch
 

जादवपुर यूनिवर्सिटी में हंगामा, टॉपर ने डिग्री लेने से मना किया तो राज्यपाल हुए असहज

पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में उस वक्त जबरदस्त हंगामा हुआ जब छात्रों ने गुरुवार को सालाना कॉनवोकेशन समारोह का बहिष्कार कर दिया. यूनिवर्सिटी की और भी फजीहत तब हुई जब टॉपर ने पुरस्कार लेने से मना कर दिया.

Advertisement
X
Yadavpur University
Yadavpur University

पश्चिम बंगाल के जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में उस वक्त जबरदस्त हंगामा हुआ जब वाइस चांसलर का विरोध कर रहे छात्रों ने गुरुवार को सालाना कॉनवोकेशन समारोह का बहिष्कार कर दिया. यूनिवर्सिटी की और भी फजीहत तब हुई जब टॉपर ने पुरस्कार लेने से मना कर दिया. खुद प्रदेश के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी स्टूडेंट्स को पुरस्कृत करने पहुंचे थे, लेकिन विरोध प्रदर्शन के चलते उनके लिए भी असहज करने वाली स्थिति पैदा हो गई.

Advertisement

 बंगाली विभाग की छात्रा गीताश्री सरकार ने राज्यपाल से बेस्ट ग्रेजुएट डिग्री का मेडल लेने से मना कर दिया. इसके बाद राज्यपाल के चेहरे पर असहज भाव आसानी से देखे जा सकते थे. उन्होंने छात्रा से तुरंत मंच छोड़ने को कहा.

राज्यपाल ने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वह हर एक छात्र-छात्रा से पूछें कि वे उनके हाथ से डिग्री का प्रमाण पत्र लेना चाहते हैं या नहीं. लेकिन छात्रों ने वाइस चांसलर अभिजीत चक्रवर्ती की मौजूदगी में डिग्री लेने से मना कर दिया.

 याद रहे कि जादवपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट वाइस चांसलर अभिजीत चक्रवर्ती के खिलाफ पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें पद से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं.

राज्यपाल जैसे ही समारोह स्थल में दाखिल हुए, बड़ी संख्या में मौजूद छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी की. पुलिस की मौजूदगी में जमकर हंगामा हुआ.

Advertisement
Advertisement