तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और AIADMK प्रमुख जे. जयललिता को दिल का दौरा पड़ने की खबर मिलते ही उनके समर्थकों की भीड़ अस्पताल के बाहर जुटने लगी है. अपोलो अस्पताल के बाहर भारी भीड़ के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों को तैयार रहने का आदेश दे दिया गया है और अस्पताल के बाहर 200 अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है.
Heavy police force deployment seen outside Apollo hospital in Chennai as huge crowd gathers after hearing about TN CM's cardiac arrest. pic.twitter.com/K2H7KiPssu
— ANI (@ANI_news) December 4, 2016
मंत्री और विधायक अस्पताल में मौजूद
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यपाल सी विद्यासागर राव से बात की और उनके सेहत की जानकारी ली. वहीं अपोलो अस्पताल में कैबिनेट की आपात बैठक चल रही है. कई मंत्री और विधायक अस्पताल में मौजूद हैं. पार्टी की ओर से सभी सांसदों को चेन्नई में रहने की सलाह दी गई है. दिल्ली में मौजूद सांसदों को चेन्नई पहुंचने के लिए कहा गया है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर जयललिता के जल्द ठीक होने की कामना की है.
गृहमंत्री ने दी कानून-व्यवस्था बनाए रखने की सलाह
इस बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव से जयललिता के हालात के बारे में जानकारी ली और राज्य में कानून-व्यवस्था ना बिगड़े इसे लेकर तैयार रहने को कहा. जयललिता को दिल का दौरा पड़ने की खबर मिलते ही राजनाथ सिंह ने राज्यपाल को तुरंत मुंबई से चेन्नई लौटने को कहा, जिसके बाद स्पेशल फ्लाइट से राज्यपाल वापस चेन्नई लौटे.