कालीकट से दुबई जाने वाले एयर इंडिया के विमान को कॉकपिट में जलने की बू आने के बाद आज मुंबई ले जाया गया. विमान में 62 यात्री सवार थे.
छत्रपति शिवाजी अंतरराष्टीय हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि विमान को यहां हवाईअड्डे पर दोपहर 12:50 पर सुरक्षित उतारा गया. अधिकारी ने बताया कि कालीकट-दुबई मार्ग पर फ्लाइट एआई-937 के कमांडर ने कॉकपिट से जलने की बू आने के बाद मुंबई एयर ट्रेफिक कंट्रोल से तत्काल लैंडिंग कराने की मांग की.
हालांकि जलने की वजह का अभी पता नहीं चला है. एयरबस ए321 विमान अभी खड़ा है और एयर इंडिया इंजीनियरिंग विभाग की एक टीम इसकी जांच कर रही है. इस पर एयर इंडिया के प्रवक्ता की टिप्पणी नहीं मिल सकी.
बता दे कि यह पहला मौका नही है जब एयर इंडिया के कॉकपिट से धुआं निकलने की वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिग हुई हों. इससे पहले भी एआई-669 फ्लाइट के कॉकपिट से धुआं निकलने के बाद आपातकालीन प्रकिया के तहत सुरक्षित उतार लिया गया था.इस विमान ने मुंबई से भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरी थी.