scorecardresearch
 

मनमोहन सिंह ने किताब में माना- आपातकाल से पैदा हुआ भय का माहौल

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए देश में आपातकाल का लगना हैरान करने वाला कदम था और उनका कहना है कि इससे देश में भय का माहौल पैदा हुआ. उनकी बेटी की पुस्तक में यह बात कही गई है.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए देश में आपातकाल का लगना हैरान करने वाला कदम था और उनका कहना है कि इससे देश में भय का माहौल पैदा हुआ. उनकी बेटी की पुस्तक में यह बात कही गई है.

Advertisement

मनमोहन सिंह की बेटी दमन सिंह ने अपनी पुस्तक ‘स्ट्रिक्टली पर्सनल: मनमोहन एंड गुरशरण’ में अपने पिता को उद्धृत करते हुए लिखा है, ‘यह आश्चर्यजनक था. उस वक्त अशांति थी, लेकिन किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि श्रीमती गांधी इतना आगे चली जाएंगी.’ यह पुस्तक दमन की अपने माता-पिता के साथ की गई बातचीत तथा पुस्तकालयों एवं अभिलेखागारों में बिताए समय पर आधारित है.

जब दमन ने अपने पिता से पूछा कि आपातकाल ने सरकारी नौकरशाहों को कैसे प्रभावित किया तो पूर्व प्रधानमंत्री ने जवाब दिया, ‘मेरा मानना है कि उस दौरान वक्त की पाबंदी और अनुशासन पर ज्यादा जोर था. कुछ अच्छी चीजें हुईं, लेकिन मेरा मानना है कि देश में भय का माहौल था. मनमाने ढंग से गिरफ्तारियां हुईं और लोगों को हिरासत में लिया गया.’

मनमोहन सिंह के अनुसार, ‘देश में बहुत अशांति थी, खासकर परिवार नियोजन कार्यक्रम के कारण. इसे दिल्ली और उत्तरी प्रांतों में लागू किया गया था.’ उनका मानना था कि संजय गांधी ‘संविधान से इतर सबसे महत्वपूर्ण शक्ति’ थे.

Advertisement

मनमोहन सिंह ने कहा, ‘उनका (संजय) बहुत प्रभाव था) उनके सीधे हितों से जुड़ी चीजों को संभाल रहे कई लोगों का मानना था कि वे काफी दबाव महसूस करते थे.’ दमन सिंह की पुस्तक के अनुसार आपातकाल के बाद मोरारजी देसाई की अगुवाई में जनता पार्टी की सरकार बनी तो कई अधिकारियों को ठिकाने लगा दिया गया, लेकिन सिंह को उनके स्थान पर बरकरार रखा गया. मनमोहन सिंह ने शुरुआत में महसूस किया कि देसाई उनके प्रति ज्यादा लगाव नहीं रखते थे.

इस पुस्तक में मनमोहन सिंह को उद्धृत करते हुए कहा गया है, ‘जब मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने तो उन्हें बताया गया कि मैं पिछली सरकार के काफी करीब था. इसलिए शुरुआत में वह काफी कठोरता से पेश आए. परंतु कुछ समय के बाद उनका मुझसे लगाव हो गया. मोरारजी देसाई निष्पक्ष रूप से संतुलित थे, हालांकि लोगों ने उन्हें एक कठोर व्यक्ति के तौर पर गलत ढंग से समझ लिया. मेरा मानना है कि वह सतही स्तर पर काफी कठोर थे लेकिन एक जिम्मेदार व्यक्ति भी थे.’ पुस्तक के मुताबिक मनमोहन सिंह का कहना है कि उन्हें 1991 में पीसी एलेक्जेंडर ने जब पी वी नरसिम्हा राव की ओर से वित्त मंत्री बनने का प्रस्ताव देने के लिए फोन किया तो वह सो रहे थे और यह उनके लिए अप्रत्याशित था.

Advertisement

मनमोहन सिंह के अनुसार राव की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका यह रही कि उन्होंने उन्हें उदारीकरण की प्रक्रिया की इजाजत दी तथा अपना पूरा सहयोग दिया. पूर्व प्रधानमंत्री का कहना है कि राव उदारीकरण को लेकर पहले थोड़ा संशय में थे, लेकिन उन्होंने उनको मनाया.

Advertisement
Advertisement