जम्मू कश्मीर में हिंसा के बीच सोमवार को 12 लोगों की जान चली गयी वहीं राज्य मंत्रिमंडल ने अमेरिका में एक पवित्र पुस्तक को कथित तौर पर अपवित्र करने के कृत्य की निंदा करते हुए राज्य की जनता से अपील की कि घटना का विरोध करते वक्त कानून हाथ में नहीं लें.
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश के अनेक हिस्सों में कानून व्यवस्था के बिगड़ने की घटनाओं का जायजा लिया गया, जो अमेरिका में पवित्र पुस्तक को अपवित्र करने की कथित घटना की खबरों के चलते घटीं.
उन्होंने कहा कि कैबिनेट सर्वसहमति से एक अंतरराष्ट्रीय समाचार चैनल द्वारा प्रसारित कथित कृत्यों की खबर की निंदा करती है.
प्रवक्ता ने कहा कि कैबिनेट लोगों की भावनाओं को आहत होने की भी बात को स्वीकारती है.
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता से अपील की गयी है कि इस तरह की कथित घटनाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कानून अपने हाथ में नहीं लें जिनसे केवल जान और माल का नुकसान होगा.