इसे संयोग कहें या विडंबना कि बिहार के मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास 1, अन्ने मार्ग बार-बार गलत वजहों से खबरों में आ रहा है. इस बार यहां से शराब की खाली बोतल बरामद हुई.
दरअसल यहां शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण समारोह का आयोजन हुआ था और आयोजन वाली जगह से ही घास में से शराब की खाली बोतल मिली. बोतल पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के यहां पहुंचने से पहले मिली.
जब मीडिया के कैमरों से शराब की बोतल की कवरेज की गई तो वहां मौजूद मांझी समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और कहने लगे कि वहां कोई बोतल नहीं थी. यही नहीं, मांझी समर्थकों ने बोतल को कैमरों से छिपा भी लिया.
1, अन्ने मार्ग फिलहाल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सरकारी निवास है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने इस बंगले को अभी तक खाली नहीं किया है.