scorecardresearch
 

इमरान हाशमी को नहीं मिल रहा है आशियाना

बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी को आशियाना नहीं मिल रहा है. मुंबई के पॉली हिल की सोसाइटी ने उन्हें घर बेचने से इनकार कर दिया है.   

Advertisement
X

Advertisement

बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी को आशियाना नहीं मिल रहा है. लेकिन इसकी वजह उनकी सीरियल किसर वाली इमेज नहीं बल्कि कुछ और है. मुंबई के पॉली हिल की एक सोसाइटी में घर खरीदने के लिए इमरान हाशमी ने एक लाख रुपये टोकन मनी दी थी, लेकिन काफी वक्त बीत जाने के बावजूद सोसाइटी ने उन्हें नो-ऑब्जेक्शन यानी एनओसी नहीं दी.

काफी दिनों तक इमरान हाशमी दौड़भाग करते रहे लेकिन सोसाइटी की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. एक दिन इमरान को एक प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि सोसाइटी ने उन्हें घर बेचने से इनकार कर दिया है और इसकी वजह है उनका एक खास समुदाय से ताल्लुक रखना.

ये जानने के बाद इमरान हाशमी ने इसकी शिकायत राज्य अल्पसंख्यक आयोग से की. आयोग ने पाली हिल की उस सोसाइटी को नोटिस भेजा है कि उसने किस आधार पर इमरान हाशमी को घर देने से मना किया. अब इंतजार है सोसाइटी के जवाब का.

Advertisement
Advertisement