scorecardresearch
 

enba अवॉर्ड में 'आजतक' की आंधी, ग्रुप को मिले कुल 13 सम्मान

Exchange4media News Broadcasting Awards 2017 में सईद अंसारी और श्वेता सिंह को जहां बेस्ट हिंदी एंकर का अवॉर्ड मिला, वहीं राहुल कंवल बेस्ट इंग्लिश एंकर का enba अवॉर्ड दिया गया.

Advertisement
X
enba अवॉर्ड  2017
enba अवॉर्ड 2017

Advertisement

देश का नबंर वन न्यूज चैनल 'आजतक' एक बार फिर दर्शकों के भरोसे पर खरा उतरा है. आजतक और इंडिया टुडे ने enba यानी Exchange4media News Broadcasting Awards 2017 में धूम मचा दी. enba अवॉर्ड में लगातार चौथी बार 'आजतक' को सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल (हिंदी) के खिताब से नवाजा गया है.

हिंदी के बेस्ट न्यूज टेलीविजन एडिटर इन चीफ का अवॉर्ड 'आजतक' के सुप्रिय प्रसाद को दिया गया. आजतक और इंडिया टुडे ने कुल 13 अवॉर्ड जीते हैं. इनमें आजतक को नौ अवॉर्ड मिले और इंडिया टुडे को चार अवॉर्ड से नवाजा गया.

इस अवॉर्ड शो में 'आजतक' और इंडिया टुडे के एंकरों को भी सम्मानित किया गया. सईद अंसारी और श्वेता सिंह को जहां बेस्ट हिंदी एंकर का अवॉर्ड मिला, वहीं राहुल कंवल बेस्ट इंग्लिश एंकर का enba अवॉर्ड दिया गया.

Advertisement

डोकलाम कवरेज के लिए श्वेता सिंह बेस्ट स्पॉट रिपोर्टिंग का अवॉर्ड दिया गया. वहीं सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल रिपोर्टिंग के लिए शम्स ताहिर खान को enba अवॉर्ड मिला.आजतक के रिपोर्टर सतेंद्र चौहान को डेरा सच्चा सौदा हिंसा की लाइव रिपोर्टिंग के लिए बेस्ट रिपोर्टिंग का अवॉर्ड मिला और बेस्ट हिंदी न्यूज प्रॉड्यूसर के तौर पर आजतक के मुकुल मिश्रा को सम्मानित किया गया.

'आजतक' को नोटबंदी पर कवरेज के लिए, 'इराक में सबसे बड़ी तलाश' कार्यक्रम को बेस्ट इंटरनेशनल कवरेज के enba अवॉर्ड से नवाजा गया. जबकि इंडिया टुडे की स्टोरी 'मिसिंग इन मोसुल' को बेस्ट न्यूज कवरेज इंटरनेशनल के लिए enba अवॉर्ड मिला. बेस्ट करेंट अफेयर्स प्रोग्राम शो का enba अवॉर्ड इंडिया टुडे के 'न्यूजरूम' शो को दिया गया. बेस्ट प्रोग्राम प्रोमो का अवॉर्ड इंडिया टुडे टीवी को डेमोक्रेटिक न्यूज रूम- हुर्रियत के लिए मिला.

Advertisement
Advertisement