उत्तरी कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ की बात सामने आई है. जिसमें दो आतंकियों के पकड़े जाने की भी बात कही जा रही है. इस दौरान सोपोर और उसके आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बारामूला जिले के सोपोर में स्थित तुजर शरीफ गांव में ये मुठभेड़ जारी है. गांव में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली थी. एहतियातन सुरक्षाबलों और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की.
इस दौरान रिहायशी घरों में छुपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसी की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी पकड़े गए हैं. ये दोनों स्थानीय बताए जा रहे हैं.
वहीं, बड़गाम जिले के पाखरपोरा स्थित हरदोदलवान गांव में भी सुरक्षाबलों द्वारा घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. इस इलाके से भी आतंकियों की हलचल की जानकारी मिली थी. इसके बाद सोमवार देर शाम से शुरू किया गया सुरक्षाबलों और पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन अब भी जारी है.