उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में पाजलपोर गांव में उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई. इसमें आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी गुलजार अहमद लोन और अहमद मीर मारे गए. गुलजार अहमद लोन सोपोर और बासित अहमद मीर पट्टन के रहने वाले थे. आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते सैन्य अभियान में बाधा पैदा हुई.
मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास दो AK-47 राइफल, छह मैगजीन और दो हथगोले बरामद हुए हैं. इस सैन्य अभियान में सीआरपीएफ के 179, 177 और 92 बटालियन के अलावा जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के 22 RR, SOG के सुरक्षाकर्मी शामिल रहे. सुरक्षाकर्मियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान चलाया था. आतंकियों के मारे जाने और विरोध प्रदर्शन के बाद से हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन खत्म कर दिया है. हाल के दिनों में घाटी में आतंकी हमलों में इजाफा हुआ है.
Encounter underway between security personnel and terrorists in J&K's Sopore. More details awaited
— ANI (@ANI_news) June 20, 2017