छत्तीसगढ़ में कमांडो बटालियन को बड़ी सफलता मिली है. सुकमा जिले के जागरगुंडा में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं. ये मुठभेड़ सुकमा जिले में बीमापुरम से 1 किमी की दूरी पर हुई.
कोबरा 201 बटालियन के सर्च ऑपरेशन के दौरान माआवादियों के साथ मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों ओर से भीषण गोला-बारी हुई . इस गोला-बारी में 4 नक्सली मारे गए जिनकी बॉडी को रिकवर कर लिया गया है.
Chhattisgarh: Security forces recover bodies of four Naxals, one INSAS rifle and two 303 rifle, during an encounter with naxals in Bimapuram, Sukma; Operation underway
— ANI (@ANI) March 26, 2019
मारे गए नक्सली माओवादी की यूनिफॉर्म में थे. उनके पास से 1 इंसास राइफल और 2 थ्री नॉट थ्री की राइफल बरामद हुईं. सर्च ऑपरेशन अभी जारी है.