जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों और सेना के बीच चल रहा मुठभेड़ छठे दिन में प्रवेश कर गया. मुठभेड़ के ताजा घटनाक्रम में रविवार को एक जेसीओ और सेना का एक जवान घायल हो गया.
गत 13 जुलाई से पुंछ जिले के मेनधार तहसील में नियंत्रण रेखा के निकट बेरी राख के जंगलों में आतंकियों और सेना के बीच चल रहे मुठभेड़ में अब तक लश्कर के दो आतंकी मारे गए हैं और एक मेजर शहीद हुआ है. इसके अलावा मुठभेड़ में एक मेजर और एक कर्नल सहित 11 सैन्यकर्मी घायल हुए हैं.
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि बेरी राख के घने जंगलों में छिपे आतंकियों की धरपकड़ के लिए सेना द्वारा चलाए गए अभियान के तहत जंगल क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया है. मुठभेड़ के तहत रविवार सुबह हुई गोलीबारी में जेसीओ सूबेदार विजय कुमार और राष्ट्रीय रायफल्स के सिपाही गति कुर्ले घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.