scorecardresearch
 

पुंछ में सेना और आतंकियों के बीच अब भी मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के घने जंगली इलाकों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी रविवार को भी जारी है. लगभग 60 घंटे से जारी इस गोलीबारी के दौरान अब तक 4 आतंकवादी मारे गए हैं और सेना के 3 जवान शहीद हो चुके हैं.

Advertisement
X

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के घने जंगली इलाकों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी रविवार को भी जारी है. लगभग 60 घंटे से जारी इस गोलीबारी के दौरान अब तक 4 आतंकवादी मारे गए हैं और सेना के 3 जवान शहीद हो चुके हैं.

सेना ने गुरुवार को पुंछ जिले के मेंधर इलाके में स्थित पाती तार पहाड़ी के वन क्षेत्रों में आतंकवादियों के छिपे होने का सुराग मिलने पर वहां की घेरेबंदी की थी. घेरेबंदी के दौरान हुई गोलीबारी में सेना के 2 जवान शहीद हो गए. सूचना मिली थी कि इस इलाके में आतंकवादी संगठनों जैशे-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कुछ टॉप कमांडर छिपे हुए हैं.

सेना की उत्तरी कमान के प्रवक्ता कर्नल डी.के. कचारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 4 आतंकवादी मारे गए, लेकिन उनके शव बरामद नहीं किए जा सके. उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने वे शव देखे थे. लगातार चल रही गोलीबारी के दौरान आतंकवाद निरोधक कार्रवाइयों में पुलिस को सहयोग देने वाले विशेष पुलिस अधिकारी नरेश कुमार भी शहीद हो गए. सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में डेरा डाले हुए परिस्थितियों पर नजर रख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement