scorecardresearch
 

केवल आतंकियों को दो सजा-ए-मौत: विधि आयोग

भारतीय विधि आयोग ने सिफारिश की है कि देश में मौत की सजा खत्म कर दी जाए. विधि आयोग की 272 पेज की रिपोर्ट में मौत की सजा को जल्द खत्म करने का समर्थन किया गया है और केवल आतंक से संबंधित मामलों में ही इसे कायम रखने की बात कही गई है.

Advertisement
X
मौत की सजा खत्म करने की सिफारिश
मौत की सजा खत्म करने की सिफारिश

भारतीय विधि आयोग ने सिफारिश की है कि देश में मौत की सजा खत्म कर दी जाए. विधि आयोग की 272 पेज की रिपोर्ट में मौत की सजा को जल्द खत्म करने का समर्थन किया गया है और केवल आतंक से संबंधित मामलों में ही इसे कायम रखने की बात कही गई है.

Advertisement

भारत उन 59 देशों में से एक है जहां मौत की सजा दी जाती है. हाल ही में याकूब मेमन की फांसी के बाद मौत की सजा पर बहस छिड़ी है.

रिपोर्ट में माना गया है कि 'फांसी पर रोक लगाने की प्रक्रिया काफी आसान और स्थिर होगी.'

चेयरमैन जस्टिस एपी शाह समेत ग्यारह सदस्यों द्वारा बनाई गई अंतिम रिपोर्ट सोमवार तक सरकार को सौंप दी जाएगी. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को मौत की सजा पर रिपोर्ट बनाने का काम सौंपा था.

Advertisement
Advertisement