scorecardresearch
 

शारदा च‍िट फंड घोटाला: मिथुन चक्रवर्ती से ईडी ने की 8 घंटे तक पूछताछ

पश्चिम बंगाल के शारदा चिट फंड घोटाले में फिल्म अभिनेता और राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की है. सूत्रों के मुताबिक शारदा के लिए किए गए प्रचार का हिस्सा होने के चलते मिथुन से पूछताछ की गई है.

Advertisement
X
एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी के साथ मिथुन चक्रवर्ती (फाइल फोटो)
एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी के साथ मिथुन चक्रवर्ती (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल के शारदा चिट फंड घोटाले में फिल्म अभिनेता और राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की है. सूत्रों के मुताबिक शारदा के लिए किए गए प्रचार का हिस्सा होने के चलते मिथुन से पूछताछ की गई है. घोटाले की जांच कर रही सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि इस चिट फंड योजना से जुड़े तमाम लोगों और निवेशकों से पूछताछ की जा चुकी है.

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य मिथुन चक्रवर्ती से मुंबई में गुरुवार को करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई. मनी लॉन्ड्र‍िंग कानून के तहत मिथुन का बयान रिकॉर्ड किया गया. यह पूछताछ मिथुन के आवास पर ही हुई. खबर है कि पूछताछ के दौरान मिथुन ने शारदा समूह के साथ अपने संबंधों के बारे में बताया और कुछ दस्तावेज भी मुहैया कराए.

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि मिथुन ने पूछताछ में सहयोग किया और शारदा मामले के संबंध में सवालों के जवाब दिए. अध‍िकारियों ने कहा, 'उनके वकील कुछ और दस्तावेज बाद में सौंपेंगे.' इससे पहले मिथुन के वकीलों ने पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय से समय देने की मांग की थी क्योंकि वो एक्टिंग के काम से जॉर्डन गए थे.

इस घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने पहले गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस के सांसद कुणाल घोष और शारदा समूह के अध्यक्ष सुदीप्तो सेन से पूछताछ की थी.

Advertisement
Advertisement