scorecardresearch
 

कोयला घोटाला: CBI के एफआईआर के आधार पर ED ने पांच नए मामले दर्ज किए

कोयला घोटाले की समानांतर रूप से जांच कर रही सीबीआई की प्राथमिकियों के आधार पर ईडी ने महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में मौजूद कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
कैग रिपोर्ट के अनुसार साल 2004-09 के बीच हुआ घोटाला (फाइल फोटो)
कैग रिपोर्ट के अनुसार साल 2004-09 के बीच हुआ घोटाला (फाइल फोटो)

कोयला घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को पांच नए मामले दर्ज किए हैं. सूत्रों के मुताबिक, घोटाले की समानांतर रूप से जांच कर रही सीबीआई की प्राथमिकियों के आधार पर ईडी ने महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में मौजूद कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.

Advertisement

इन नए मामलों के साथ ही ईडी कोयला घोटाला में अब तक 40 से अधिक मामले दर्ज कर चुकी है.

कंपनियों की प्रॉपर्टी कुर्क करने, मालिकों को समन भेजने की तैयारी में ED
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी अब इन कंपनियों के अधिकारियों और मालिकों के बयान दर्ज करने के लिए उनके खिलाफ समन जारी करने की प्रक्रिया शुरू करेगी. एजेंसी ने इन कंपनियों की कुछ संपत्ति प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कुर्क करने की भी योजना बनाई है.

कोयला घोटाले में CBI ने दर्ज किए 48 मामले
भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत सीबीआई कोयला घोटाला मामले में चार दर्जन मामले दर्ज कर चुकी है. गौरतलब है कि ईडी और सीबीआई दोनों इस घोटाले की जांच कर रही है.

इनपुट - भाषा

Advertisement
Advertisement